scriptअब बिना आधार कार्ड मिलेगी गैस सब्सिडी  | Now will get gas subsidy without aadhar card | Patrika News

अब बिना आधार कार्ड मिलेगी गैस सब्सिडी 

locationचंडीगढ़ पंजाबPublished: Dec 27, 2014 05:14:00 pm

गैस उपभोक्ताओं के अच्छी खबर हैं कि उन्हें अब आधार कार्ड की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

बंठिडा। गैस उपभोक्ताओं के अच्छी खबर हैं कि उन्हें अब आधार कार्ड की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, क्योंकि अब उन्हें घरेलू गैस के लिए डायरैक्ट बैनिफिट ट्रांसफर स्कीम के तहत बिना आधार भी सब्सिडी मिलेगी। डायरैक्ट बैनिफिट ट्रांसफर स्कीम के तहत जितने भी उपभोक्ता आते है अब उनको घरेलू गैस बाजार की कीमत पर मिलेगी। इस स्कीम को चंडीगढ़ में 1 जनवरी 2015 को शुरू किया जाएगा।

वहीं इस मामले में आई.ओ.सी. के एक अधिकारी का कहना है कि डायरैक्ट बैनिफिट ट्रांसफर स्कीम में अब तक साठ प्रतिशत उपभोक्ता रजिस्टर हो चुके हैं जबकि अन्य जितने भी उपभोक्ता हैं वह सभी बैंक के साथ रजिस्टर हैं। वहीं जिन उपभोक्ताओं के पास आधार कार्ड हैं तथा उन्होंने आधार नंबर या बैंक खाते लिंक कर दिए हैं उन्हें बाजार रेट पर एल.पी.जी. सिलैंडर मिलेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो