scriptभर गए भण्डार, सड़क पर गेहूं | The store across the street wheat | Patrika News

भर गए भण्डार, सड़क पर गेहूं

locationजयपुरPublished: Oct 29, 2015 06:24:00 am

भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के
गोदाम भरने के बाद किराए पर लिए हुए दो वेयरहाउस भी हाउसफुल हो

barmer

barmer

बाड़मेर।भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के गोदाम भरने के बाद किराए पर लिए हुए दो वेयरहाउस भी हाउसफुल हो गए हैं। अब एफसीआई के बाहर सड़क के दोनों ओर गेहूं से भरे ट्रकों की कतार लगी हुई है और खाद्य निगम प्रबंधन की समझ में नहीं आ रहा है कि ट्रकों में भरे गेहूं को कहां रखा जाए। एफसीआई अधिकारी बताते हैं कि खाद्य सुरक्षा योजना में गेहूं का फटाफट उठाव हो जाए तो यह समस्या दूर हो सकती है।

खाद्य सुरक्षा योजना में गेहूं का निरंतर उठाव हो रहा है। एफसीआई में कई योजनाओं का गेहंू आता है। खाद्य सुरक्षा योजना के गेहूं की वजह से स्टॉक की समस्या होने की बात सही नहीं है। राकेश शर्मा, जिला रसद अधिकारी, बाड़मेर

खाद्य सुरक्षा योजना के गेहूं का उठाव कम होने से परेशानी बढ़ी है।
हरिसिंह चौधरी, प्रभारी, एफसीआई बाड़मेर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो