scriptMarch Closing: खर्च नहीं कर पाए तो सरेंडर करना होगी राशि  | Could not afford to do so would amount to surrender | Patrika News

March Closing: खर्च नहीं कर पाए तो सरेंडर करना होगी राशि 

locationशाहडोलPublished: Mar 25, 2015 11:27:00 pm

वित्त विभाग से बगैर अनुमति खातों में नहीं होगा सरकारी लेन-देन

शहडोल.सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार द्वारा विभागों को दी जाने वाली बजट की राशि खर्च न होने पर उस राशि को विभाग प्रमुख दूसरे खाते में नहीं रख पाएंगे।

पूर्व में बजट की राशि खर्च न हो पाने की स्थिती में कई विभाग प्रमुख राशि निकालकर उसे दूसरे खाते में रख लेते थे।ऐसे मामलों को रोकने के लिए वित्त विभाग द्वारा कड़े निर्देश जारी कर कहा गया है कि बजट राशि उन खातों में ही रखी जाएगी।

जिनका संचालन वित्त विभाग की अनुमति से हो रहा है।

खातों का होगा स्पेशल आडिट
वित्तीय वर्ष की समाप्ति के दौरान सरकारी खातों से राशि आहरण को लेकर इस बार राज्य सरकार अलर्ट है। इसके लिए वित्त विभाग ने आदेश जारी कर कहा है कि इस बार सरकारी बजट से संबंधित खातों का स्पेशल आडिट होगा।

जिसमें देयता न होने पर राशि आहरित करना पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो