scriptबारडोली में अवैध रेती खनन के खिलाफ कार्रवाई | Action against illegal sand mining in Bardoli | Patrika News
सूरत

बारडोली में अवैध रेती खनन के खिलाफ कार्रवाई

मांडवी तहसील के कोसाड़ी गांव में तापी नदी में चल रहे रेती के अवैध खनन पर खान व खनीज विभाग ने छापेमारी

सूरतSep 28, 2016 / 10:06 pm

मुकेश शर्मा

surat

surat

बारडोली।मांडवी तहसील के कोसाड़ी गांव में तापी नदी में चल रहे रेती के अवैध खनन पर खान व खनीज विभाग ने छापेमारी कर 10 नाव और 10 ट्रक जब्त किया। विभाग ने करीब 60 लाख रुपए का समान जब्त कर कार्रवाई शुरू की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील के कोसाड़ी गांव में तापी नदी के किनारे अवैध रेती खनन की जानकारी विभाग को मिली थी।


विभाग की टीम ने सूचना के आधार पर मंगलवार सुबह छापेमारी की। टीम को देखते रेती माफियाओं में हड़कम्प मच गया। कई ने अपनी नांव नदी में डुबो दी। विभाग ने अवैध रेती खनन के लिए इस्तेमाल हो रहे 10 नाव और 10 ट्रक मिलाकर कर कुल 60 लाख का सामान जब्त किया । रेती माफियाओ ने करीब 3 नांव नदी मे डुबो दी। भूस्तर विभाग ने पकड़ी गई अवैध रेती माफिया को के खिलाफ जांच शुरू की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो