scriptस्मार्टेस्ट सिटी बनेगा सूरत | Smartest City will face | Patrika News

स्मार्टेस्ट सिटी बनेगा सूरत

locationसूरतPublished: Apr 20, 2015 11:56:00 pm

मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने कहा कि
सूरत विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। आने वाले दिनों में इसे

Anandiben Patel

Anandiben Patel

सूरत।मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने कहा कि सूरत विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। आने वाले दिनों में इसे स्मार्टेस्ट सिटी बनाना है। बीआरटीएस बसों के इस्तेमाल पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि तेजी से हो रहे शहरीकरण से प्रदूषण का खतरा बढ़ रहा है।


बीआरटीएस जैसे सार्वजनिक परिवहन से प्रदूषण पर काबू पाया जा सकता है। मनपा के बीआरटीएस कैनाल कॉरिडोर, वाई-फाई और अन्य प्रोजक्ट्स के लोकार्पण के लिए मुख्यमंत्री आनंदी पटेल सोमवार को सूरत में थीं। वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय के कन्वेंशन हॉल में विभिन्न प्रोजेक्ट्स के शिलापट्टों के अनावरण के बाद उन्होंने विकास का मंत्र समझाया।

राज्य सरकार की आगामी योजनाओं की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री आनंदीबेन ने कहा कि विकास को ह्यूमन डवलपमेंट इंडेक्स से समझना होगा। इसके लिए राज्य सरकार ने लोगों के स्वास्थ्य, शिक्षा और आर्थिक उपार्जन पर फोकस किया है।

लोगों तक शुद्ध हवा-पानी पहुंचे और शिक्षण की गुणवत्ता ऎसी हो कि हर व्यक्ति परिवार का सम्मानजनक भरण-पोषण कर सके। मुख्यमंत्री ने वाई-फाई सुविधा शुरू करते हुए कहा कि भविष्य डिजिटल क्रांति का है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो