scriptस्लीपर के स्थान पर तृतीय एसी कोच | Third place AC sleeper coach | Patrika News

स्लीपर के स्थान पर तृतीय एसी कोच

locationसूरतPublished: Jul 26, 2016 04:05:00 am

सिकंदराबाद-बीकानेर एक्सप्रेस में द्वितीय श्रेणी शयनयान के स्थान पर तृतीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान

surat

surat

सूरत।सिकंदराबाद-बीकानेर एक्सप्रेस में द्वितीय श्रेणी शयनयान के स्थान पर तृतीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान कोच लगाया जएगा। बान्द्रा-चंडीगढ़ एक्सप्रेस में भी एक तृतीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान स्थाई रूप से लगाया जा रहा है।


सूत्रों के अनुसार उत्तर-पश्चिम रेलवे ने तीन गाडिय़ों में द्वितीय श्रेणी शयनयान कोच के स्थान पर तृतीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान कोच लगाने का निर्णय किया है। इसमें सिकंदराबाद-बीकानेर एक्सप्रेस शामिल है। इस ट्रेन में सिकंदराबाद से 15 नवम्बर से तथा बीकानेर से 18 नवम्बर से द्वितीय श्रेणी शयनयान के स्थान पर तृतीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान लगाया जाएगा। इस बदलाव से ट्रेन के मार्ग में मुख्यत: श्रीपुर कागजनगर, वर्धा, अकोला, जलगांव, सूरत, अहमदाबाद, आबू रोड, जोधपुर और नोखा स्टेशन के यात्रियों को लाभ मिलेगा। हैदराबाद-अजमेर साप्ताहिक और द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस में भी 16 और 19 नवम्बर से द्वितीय श्रेणी शयनयान कोच के स्थान पर तृतीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान कोच लगाया जाएगा।

 पिछले दिनों उत्तर-पश्चिम रेलवे ने बान्द्रा टर्मिनस-चंडीगढ़ सुपरफास्ट में बान्द्रा टर्मिनस से चार जुलाई से एक तृतीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान कोच स्थाई रूप से बढ़ाने का निर्णय किया था। इस ट्रेन में एक द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान, छह तृतीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान, सात द्वितीय श्रेणी शयनयान, सात साधारण श्रेणी एवं दो गार्ड के डिब्बों समेत 23 डिब्बे होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो