scriptVideo: नीमराणा में छाई लोक संस्कृति की छाई सतरंगी छटा | Neemrana dominated the folk culture dominated colored hue | Patrika News

Video: नीमराणा में छाई लोक संस्कृति की छाई सतरंगी छटा

locationजयपुरPublished: Nov 26, 2015 02:41:00 pm

Submitted by:

औद्योगिक क्षेत्र के सेंट मार्गेट इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रांगण में मंगलवार शाम मत्स्य उत्सव अलवर-नीमराणा का आयोजन किया गया।

औद्योगिक क्षेत्र के सेंट मार्गेट इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रांगण में मंगलवार शाम मत्स्य उत्सव अलवर-नीमराणा का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि मुण्डावर विधायक धर्मपाल चौधरी ने कहा कि भारत सभ्यता व संस्कृति का देश है जो हमें विभिन्न प्रांतों की लोक संस्कृति से रूबरू कराता है, साथ ही राजस्थान की संस्कृति में तो अतिथियों के लिए पलक पावणे बिछा दिए जाते हैं।

विशिष्ठ अतिथि नीमराणा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप रिणवा एवं बहरोड़ उपखण्ड अधिकारी शैफ ाली कुशवाहा थी। अध्यक्षता नीमराणा उपखण्ड अधिकारी लोकेश मीणा ने की।

कार्यक्रम की शुरुआत कलाकारों ने महाराष्ट्र की गणेश वंदना से की। कार्यक्रम में संस्कृति मंत्रालय के पश्चिम क्षेत्र केन्द्र प्रभारी राकेश मेहता उदयपुर के सहयोग से आए गुजरात के डांग, महाराष्ट्र के लावणी नृत्य, गोवा के देखनी व समई, राजस्थान के 80 लोक कलाकारों ने दर्शकों का मन मोह लिया।



ये रहे मौजूद

नीमराणा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर शाह, महामन्त्री गुंजन चौधरी, सचिव के जी कौशिक, शाहजहांपुर उद्योग संगठन के पूर्व अध्यक्ष सुभाष सैनी, नीमराणा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप रिणवा, नीमराणा प्रधान सविता यादव, नीमराणा ब्लॉक साक्षरता समन्वयक मनोज यादव, विशाल मेजर ओपी यादव, उद्योग प्रतिनिधि दिवान सिंह जाखड़, महावीर सिंह, एचएस गिल, आरएस राणा, पंकज दीवान मौजूद रहे।

Dominated dominated colored hue of folk culture
इसके अलावा पूर्व प्रधान बलवान सिंह यादव, राजेन्द्र कमांडो, निरजन चटर्जी, हरीश सांखला, निरजन सिंघवी, नीमराणा सरपंच सतीश मुद्गल, पूर्व सरपंच अशोक मुद्गल,नवरत्न यादव दोसोद, जिला पार्षद निर्मला धनराज, शिक्षक नेता मूलचन्द गुर्जर, उद्योगपति इंद्र कुमार गुर्जर, कमल सैनी, मास्टर धनराज मेघवाल, सैंट मारग्रेट के प्रिंसिपल डॉ. विवेकानन्द, सरपंच संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव जोनी,जौनायचा सरपंच रामकिशन शर्मा,सुरेन्द्र शर्मा गादुवासिया, सुरेन्द्र चौधरी व भाजपा मण्डल अध्यक्ष महेंद्र शर्मा, महामंत्री मुकेश शर्मा भी मौजूद रहे।

स्थानीय की उपेक्षा

राठ संस्कृति के इस इलाके में राठ के लोक कलाकारों को नहीं बुलाने की चर्चा लोगो में रही। उनका कहना था कि राठ के ठाठ के कोई सानी नहीं है। इन को भी प्रशासन को बुलाना चाहिए था।

पर्यटन मंत्री महेश शर्मा करेंगे उद्घाटन

अलवर में मत्स्य उत्सव का आगाज 25 नवम्बर को सुबह सवा पांच बजे जगन्नाथ मन्दिर में महाआरती से हुआ। शाम 7 बजे यहां महल चौक में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय पर्यटन राज्य मंत्री डॉ. महेश शर्मा होंगे तथा अध्यक्षता जिला प्रभारी एवं खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री हेमसिंह भडाणा करेंगे।

खैरथल में मत्स्य उत्सव 29 को

खैरथल में मत्स्य उत्सव के तहत कस्बे में 29 नवम्बर को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। एसडीएम उम्मेदीलाल मीणा ने मंगलवार शाम को कस्बे के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ नगर पालिका में बैठक की और तैयारियों पर चर्चा की।

यहां नगर पालिका उपाध्यक्ष हरीश रोघा, प्रतिपक्ष नेता अशोक डाटा, लायन्स क्लब के अध्यक्ष डॉ. रिंकू मेहता, संस्कार भारती के अध्यक्ष विनोद वलेचा, खैरथल विकास मंच के उपाध्यक्ष मनोहर परवाना, संयुक्त व्यापार महासंघ के महासचिव लक्ष्मण मदान, नामदेव रामानी, अशोक स्वामी, शिक्षण संस्थान संघ के एम.पी. खुराना, विहिप के जिला सचिव योगेश गोयल आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो