scriptबीमाकर्मियों ने किया प्रदर्शन | Bimakarmion the performance | Patrika News

बीमाकर्मियों ने किया प्रदर्शन

locationउदयपुरPublished: Mar 10, 2015 10:41:00 pm

केन्द्र सरकार द्वारा बीमा
क्षेत्र में एफ.डीआई की सीमा 26 से बढ़ाकर 49 प्रतिशत करने संबंधी बीमा कानून

उदयपुर। केन्द्र सरकार द्वारा बीमा क्षेत्र में एफ.डीआई की सीमा 26 से बढ़ाकर 49 प्रतिशत करने संबंधी बीमा कानून संशोधन विधेयक-2015 को लोकसभा में पारित करने के विरोध में राष्ट्रव्यापी आह्वान पर नॉदर्न जोन इंश्योरेंस एम्पलॉयज एसोसिएशन मण्डल उदयपुर की समस्त शाखाओं के कर्मचारी सोमवार को हड़ताल पर रहे और प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर आयोजित सभा में मण्डल सचिव एमएल सियाल, अध्यक्ष अनूप जैन, उपाध्यक्ष डीके चौबीसा, बिरेन्द्र कुमार, सह सचिव महेश बदलानी, एसएन शर्मा, दिनेश भारती, शाखा सचिव जितेन्द्र सिंह राजवंशी, सह सचिव नरेन्द्र सोलंकी, श्रम संगठनों की समन्वय समिति के संयोजक पीएस खींची, सीटू के बीएल सिंघवी, मोहन खोखावत, पूर्व मण्डल सचिव केके नायर एवं शमशेर सिंह नन्दवानी ने कहा कि बीमा कर्मचारी लगभग ढाई दशक से केन्द्र सरकार की आर्थिक नीतियों का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधेयक से लाभ कमाने वाला सार्वजनिक बीमा क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित होगा। इससे देश का ढांचागत विकास एवं समाज कल्याण के कार्य प्रभावित होंगे। साथ ही बीमा सुरक्षा महंगी होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो