scriptअभी नहीं चलेंगी मंत्री की घोषणा वाली ट्रेनें | Minister's announcement will not play now trains | Patrika News

अभी नहीं चलेंगी मंत्री की घोषणा वाली ट्रेनें

locationउदयपुरPublished: Sep 29, 2015 09:49:00 pm

रेलवे में एक
अक्टूबर से नई समय सारणी लागू होगी। इसमें जयपुर-उदयपुर-जयपुर स्पेशल रेलगाड़ी
(09721/09722) का समय बदला गया है।

Udaipur news

Udaipur news

उदयपुर। रेलवे में एक अक्टूबर से नई समय सारणी लागू होगी। इसमें जयपुर-उदयपुर-जयपुर स्पेशल रेलगाड़ी (09721/09722) का समय बदला गया है। वहीं, रेल राज्य मंत्री की और से घोषित की गई नई रेलगाडियों को इसमें शामिल नहीं किया गया है। गौरतलब है कि उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन के सामने रेल मंत्रालय की और से निर्मित बजट होटल का कुछ माह पहले उद्घाटन करने आए रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने उदयपुर से लम्बी दूरी की पांच रेलगाडियां चलाने की घोषणा की थी।

साथ ही यह भी कहा था कि आगामी नई समय-सारणी में इन गाडियों को शामिल किया जाएगा। इनमें पूजा एक्सप्रेस, हरिद्वार और सियालदाह एक्सप्रेस रेलगाडियों का अजमेर से उदयपुर तक विस्तार करना था तथा दक्षिणी भारत से चलने वाली दो रेलगाडियों को उदयपुर तक चलाना था। रेलवे प्रशासन ने सोमवार को नई समय-सारणी जारी कर दी, जो 1 अक्टूबर से लागू होगी। इस नई समय-सारणी में मंत्री की घोषणा वाली एक भी रेलगाड़ी को शामिल नहीं किया गया।

जयपुर-उदयपुर स्पेशल ट्रेन का समय बदला
नई समय-सारणी में जयपुर-उदयपुर-जयपुर स्पेशल रेलगाड़ी (09721/09722) का समय बदला है। उत्तर-पश्चिम रेेलवे के जनसंपर्क निरीक्षक कमल जोशी ने बताया कि बदले गए समयानुसार अब यह रेलगाड़ी जयपुर से सवेरे 6.40 बजे के स्थान पर सवेरे 6.15 बजे रवाना होकर दोपहर 1.45 बजे के स्थान पर दोपहर 1.15 बजे उदयपुर पहुंचेगी। इसी तरह अब यह रेलगाड़ी उदयपुर से पूर्व निर्घारित समय 2.15 बजे के स्थान पर अपराह्न 3.05 बजे रवाना होकर रात्रि 9.15 बजे के स्थान पर 10.05 बजे जयपुर पहुंचेगी।

कब कहां पहुंचेगी
जयपुर से प्रस्थान सवेरे 6.15 बजे, फुलेरा 6.57 बजे, किशनगढ़ 7.41 बजे, अजमेर 8.20 बजे, नसीराबाद 8.49 बजे, विजयनगर 9.23 बजे, भीलवाड़ा 10.15 बजे, चंदेरिया 11.10 बजे, मावली 12.18 बजे, राणाप्रतापनगर 12.58 बजे, उदयपुर सिटी 1.15 बजे। इसी तरह उदयपुर से प्रस्थान अपराह्न 3.05 बजे, राणा प्रतापनगर 3.12 बजे, मावली 3.49 बजे, चंदेरिया 4.58 बजे, भीलवाड़ा 5.35 बजे, विजयनगर शाम 6.34 बजे, नसीराबाद 7.09 बजे, अजमेर रात 8 बजे, किशनगढ़ 8.33 बजे, फुलेरा रात 9.12 बजे व जयपुर 10.05 बजे।

अलग से होगी घोषित
समय बदले जाने वाली रेलगाडियों को ही समय-सारणी में शामिल किया गया है। नई शुरू होने वाली रेलगाडियों की सूचना अलग से जारी की जाएगी। -तरूण जैन, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर-पश्चिम रेलवे जयपुर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो