scriptइजरायल के पीएम के कुत्ते को दस दिन की जेल | Israel PM's dog will be in prison for ten days | Patrika News

इजरायल के पीएम के कुत्ते को दस दिन की जेल

Published: Dec 14, 2015 07:37:00 am

Submitted by:

barkha mishra

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के पालतू कुत्ते को 10 दिनों के लिए जेल भेज दिया गया है। उनके इस पालते कुत्ते ‘काईया’ ने सांसद और मिनिस्टर सहित कई लोगों को काट लिया था।

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के पालतू कुत्ते को 10 दिनों के लिए जेल भेज दिया गया है। उनके इस पालते कुत्ते ‘काईया’ ने सांसद और मिनिस्टर सहित कई लोगों को काट लिया था।

अपने पालतू कुत्ते की इस सजा के बारे में जानकारी खुद नेतन्याहू ने एक पोस्ट में दी। उन्होने उस पोस्ट में लिखा कि ‘हमें न चाहते हुए भी इस दस साल के कुत्ते को देना पड़ा। अब कानून के तहत कुत्ते को अगले 10 दिनों के लिए निगरानी में रखा जाएगा।

आगे उन्होने लिखा कि ‘मुझे उम्मीद है कि मुझे मेरा कुत्ता वापस मिल जाएगा और तब तक वह काफी बदल चुका होगा। इस कुत्‍ते को नेतनयाहू ने जुलाई में एक शेल्‍टर होम से गोद लिया था।

बुधवार को हनुकाह जीविश हॉलीडे कार्यक्रम के दौरान पीएम के आवास पर पार्टी दी गई थी। इसी समय ‘काइया’ ने नेतन्याहू की लिकुड पार्टी से सांसद शरीन हॉस्केल और उप विदेश मंत्री जिपी होतोवेली के पति को काटा था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो