scriptनासिक से सीखेंगे स्वास्थ्य व्यवस्था | Learn from Nasik health system | Patrika News

नासिक से सीखेंगे स्वास्थ्य व्यवस्था

locationउज्जैनPublished: Jul 31, 2015 12:20:00 am

 नासिक सिंहस्थ के लिए आज रवाना होगा स्वास्थ्य दल

Singhsth Ujjain

Singhsth Ujjain

उज्जैन
नासिक-त्र्यंबकेश्वर में चल रही सिंहस्थ की स्वास्थ्य व्यवस्था को समझने के लिए उज्जैन से सात सदस्यीय दल शुक्रवार को नासिक के लिए रवाना होगा। दल तीन दिन तक वहां की स्वास्थ्य व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी जुटाने के साथ ही सिस्टम को समझेगा और महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अफसरों से मुलाकात करेगा। असल में, अगले साल उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने त्र्यंबकेश्वर में स्वास्थ्य की सुविधाओं व व्यवस्था को समझने के निर्देश दिए हैं।
सिंहस्थ में स्वास्थ्य व्यवस्था का संचालन सफलता पूर्वक करने के लिए बड़ा बजट और बड़ी व्यवस्था का खाका बनाया गया है। सिंहस्थ में देश-विदेश से करीब पांच करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इसे देखते हुए उज्जैन स्वास्थ्य विभाग ने हर स्तर पर तैयारियां की हैं। इसमें कहीं कोई खामी न रह जाए, इसके लिए नासिक सिंहस्थ की यात्रा पर यहां का दल रवाना हो रहा है। साफ-सफाई, संक्रमण को रोकना, इमरजेंसी के दौरान फटाफट सेवाएं उपलब्ध कराना। साथ ही अस्पतालों की सुविधा देना। इन सारी व्यवस्थाओं को परखने के लिए स्वास्थ्य विभाग का दल नासिक सिंहस्थ का दौरा कर रहा है। वहां की व्यवस्थाओं से ली गई सीख सिंहस्थ की व्यवस्थाओं में काम आएगी।
 दल के सदस्य 31 जुलाई को रवाना होंगे। हम वहां पर तीन दिन तक रुकेंगे। साथ ही वहां की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को समझेंगे।
– डॉ. निधि व्यास, संयुक्त संचालक, उज्जैन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो