scriptतंजानिया : बस नदी में गिरी, 19 की मौत | 19 dead after bus plunges into river in Tanzania | Patrika News

तंजानिया : बस नदी में गिरी, 19 की मौत

Published: Apr 18, 2015 03:24:00 pm

Submitted by:

Rakesh Mishra

पुलिस कमांडर अहमद मसांगी ने बताया कि दुर्घटना
में बस कंडक्टर और एक बच्चे को ही बचाया जा सका

दार अस सलाम। तंजानिया के दक्षिणी हिस्से में स्थित मबेया शहर में एक मिनी बस के नदी में गिर जाने से 19 लोगों की मौत हो गई। शुक्रवार को मबेया से रूंगवे के रास्ते कयेला जा रही मिनी बस किविरा नदी में गिर गई। बस में 21 यात्री सवार थे।

तेज रफ्तार के चलते हुआ हादसा
रूगवे के जिला आयुक्त जैनब मबिरो ने बताया कि रास्ते में एक मोड़ पर बस के चालक का नियंत्रण खो गया और बस नदी में गिर गई। बस में भीड़ ज्यादा थी और वह तेज रफ्तार से आ रही थी।

कंडक्टर और बच्चे को ही बचाया जा सकाः पुलिस
मबेया क्षेत्र के पुलिस कमांडर अहमद मसांगी ने बताया कि 18 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी और एक ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में बस कंडक्टर और एक बच्चे को ही बचाया जा सका। नदी में से शवों को निकाल लिया गया है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुर्घटना वाले दिन मबेया के बस चालक हड़ताल पर थे और तंजानिया-मालावी राजमार्ग पर यात्री बसों का संचालन बंद था, जिसकी वजह से 15 यात्रियों की क्षमता वाले मिनी बस में ज्यादा यात्री भरे थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो