scriptनाइजीरिया में भूख से मर सकते हैं 80,000 बच्चे, Unicef चिंतित | 80,000 children will starve to death in Nigeria, says Unicef | Patrika News
अफ्रीका

नाइजीरिया में भूख से मर सकते हैं 80,000 बच्चे, Unicef चिंतित

2017 तक 5 लाख बच्चे आ सकते हैं भूखमरी की चपेट में

Dec 14, 2016 / 12:31 pm

ललित fulara

nigeria

nigeria

लागोस। नाइजीरिया में भूखमरी संकट विकराल रूप धारण कर सकती है और इसकी वजह से बड़े तादाद में बच्चों की मौत हो सकती है। संयुक्त राष्ट्र की चाइल्ड एजेंसी यूनिसेफ ने चेताया है कि अगर वक्त पर इलाज व खाना नहीं मिला तो 80 हजार बच्चे भूखमरी की चपेट में आने से मौत के गाल में समा सकते हैं।नाइजीरिया में आतंकी संगठन बोको हरम की वजह से भूखमरी संकट पैदा हुआ है। 2017 तक 5 लाख बच्चे आ सकते हैं भूखमरी की चपेट में

– यूनिसेफ के कार्यकारी निदेशक एंथनी लेक का कहना है कि भूखमरी का संकट तबाही का रूप ले सकता है।
– नाइजीरिया में 400,000 से ज्यादा बच्चे भूखमरी के कगार पर हैं। यहां अभी तक के संघर्ष में 20,000 लोग मारे जा चुके हैं।
-सात सालों में उग्रवाद की वजह से 26 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं।
-2017 तक उत्तर-पूर्वी नाइजीरिया में भूखमरी की चपेट में आने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 5 लाख पहुंच सकती है।
-लेक ने कहा कि अगर अगर बच्चों को इलाज की सुविधा नहीं मिली तो 80,000 बच्चों की मौत हो सकती है।

दुर्गम इलाके होने की वजह से नहीं पहुंच पा रही है सहायता
– अगर यहां बच्चों को सही वक्त पर इलाज नहीं मिला तो पांच में से एक बच्चे की मौत हो जाएगी।
-नाइजीरिया के बोरनो राज्य के ज्यादातर इलाके दुर्गम हैं। यहां तक यूनिसेफ की तरफ से पहुंचाई जा रही सहायता भी नहीं पहुंच पा रही है। 
-ऐसे में यूनिसेफ का कहना है कि वो इन दुर्गम इलाकों में रहने वाले बच्चों को लेकर बेहद चिंतित है।


Home / world / Africa / नाइजीरिया में भूख से मर सकते हैं 80,000 बच्चे, Unicef चिंतित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो