scriptअल्जीरिया में सेना की बड़ी कार्रवाई, 22 आतंकवादी मारे गए | Algerian army forces kill 22 militants | Patrika News

अल्जीरिया में सेना की बड़ी कार्रवाई, 22 आतंकवादी मारे गए

Published: May 20, 2015 11:34:00 am

Submitted by:

Rakesh Mishra

अल्जीरियाई सेना ने उत्तरी प्रांत बौइरा में एक महत्वपूर्ण
आतंकवाद-रोधी अभियान के तहत 22 आतंकवादियों को मार गिराया

Algerian army

Algerian army

अल्जीरिया। अल्जीरियाई सेना ने बताया कि इसने उत्तरी प्रांत बौइरा में एक महत्वपूर्ण आतंकवाद-रोधी अभियान के तहत 22 आतंकवादियों को मार गिराया। सेना ने इसे पिछले 20 साल में आतंकवादियों के खिलाफ इसे अपना सबसे बड़ा अभियान करार दिया।

एक सुरक्षा सूत्र ने बताया कि सेना ने इस्लामिक माघिरेब (एक्यूआईएम) में अलकायदा से जुड़े 30 आतंकवादियों को चारों ओर से घेर लिया और कार्रवाई की, जिसमें 22 आतंकवादी मारे गए। बाकी आतंकवादी भाग गए। हालांकि उनकी तलाश जारी है।

अभियान के दौरान स्वचालित हथियार, गोलाबारूद और अन्य हथियार भी जब्त किए गए। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी हमलों की साजिश कर रहे थे। सरकार ने कहा कि अल्जीरिया में सुरक्षा स्थिति में महत्वपूर्ण सुधार होने के बावजूद एक्यूआईएम से जुड़े कुछ आतंकवादी और आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से संबद्ध होकर बने नए समूह खिलाफत सोल्जर्स के सदस्य अब भी बौमरदेस, तिजी ओजोऊ और बौइरा प्रांतों में छिपे हुए हैं। ये प्रांत अल्जीयर्स शहर के करीब हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो