scriptइजिप्ट एयर के विमान का अपहर्ता गिरफ्तार, यात्री सुरक्षित | Hijacker of Egyptian plane arrested, hostages safe | Patrika News

इजिप्ट एयर के विमान का अपहर्ता गिरफ्तार, यात्री सुरक्षित

Published: Mar 29, 2016 10:21:00 pm

इससे पहले, अपहरणकर्ता ने विमान को हाईजैक कर लिया जिसके बाद विमान को साइप्रस में लरनाका हवाईअड्डे पर उतारा गया

Egypt Plane

Egypt Plane

काहिरा। मिस्र की इजिप्ट एयरलाइंस के विमान के अपहर्ता को साइप्रस के लरनाका हवाईअड्डे पर मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। इस विमान को मंगलवार को अगवा कर लिया गया था, जिसके बाद उसे साइप्रस में उतरने पर मजबूर किया गया। मिस्र के विमानन मंत्री ने यह जानकारी दी। मंत्री शेरीफ फैथी ने कहा कि विमान में सवार बाकी सात लोगों को भी छुड़ा लिया गया है और सभी यात्री व चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं।

‘इजिप्ट एयर’ की ओर से कहा गया कि विमान मिस्र के अलेक्जेंड्रिया शहर से राजधानी काहिरा आ रहा था। इसी दौरान एक यात्री ने खुद को विस्फोटक सामग्री से लैस बताकर पायलट को धमकाया और विमान को दक्षिणी साइप्रस में स्थित
लरनाका ले जाने के लिए मजबूर किया। मंत्री ने कहा कि अपहर्ता ने कोई विस्फोटक बेल्ट नहीं पहन रखा था और जांच में इस घटना के पीछे उसके उद्देश्य का पता चलेगा।

फैथी ने कहा, विमान के अगवा करने के पीछे का इरादा जानने के लिए अधिकारी अपहर्ता से पूछताछ करेंगे। इस बीच, मिस्र के प्रधानमंत्री ने जोर दिया कि अपहर्ता की पहचान मिस्र के एक निवासी के रूप में हुई है। प्रधानमंत्री शेरीफ इस्माइल ने कहा, वह पेशेवर नहीं था और उसके द्वारा किया गया कुछ फोन कॉल व्यक्तिगत मांग से संबंधित था। उसने यूरोपीय संघ के अधिकारियों से मिलने की बात कही थी, लेकिन इसके पीछे कुछ खास कारण नहीं था।

अलेक्जेंड्रिया के हवाईअड्डे के अधिकारियों के हवाले से कहा गया था कि विमान के मुसाफिरों में मिस्र के 30 नागरिक शामिल थे, जबकि अमेरिका के आठ व ब्रिटेन के चार नागरिकों सहित 26 विदेशी भी मुसाफिरों में शामिल थे। इस घटना के बाद साइप्रस के लरनाका हवाईअड्डे को बंद कर सभी उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो