scriptलीबिया में संघर्ष, 14 जवानों की मौत | Libya conflict, 14 soldiers killed | Patrika News
अफ्रीका

लीबिया में संघर्ष, 14 जवानों की मौत

इस्लामिस्ट लीबिया डॉन के आतंकवादियों के कब्जे में लिए गए शिविर पर लीबियन नेशनल आर्मी के हमले में 14 जवानों की मौत

Apr 18, 2015 / 02:39 pm

Rakesh Mishra

त्रिपोली। लीबिया की राजधानी त्रिपोली में इस्लामिस्ट लीबिया डॉन के आतंकवादियों के कब्जे में लिए गए शिविर पर लीबियन नेशनल आर्मी के हमले में 14 जवानों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी सेना के सूत्रों ने दी।

ये भी पढ़ेंः लीबिया तट के पास नाव हादसा, 400 से ज्यादा लोगों की मौत

एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि बटालियन 101 ने शुक्रवार को ताजुरा इलाके के लीबिया डॉन के शिविर पर पूरी तरह नियंत्रण स्थापित कर लिया है। उन्होंने बताया कि संघर्ष के बाद सेना ने पूर्वी त्रिपोली के ताजुरा स्थित गुट अल-रूम्मन को नियंत्रण में ले लिया। इस्लामिस्ट लीबिया डॉन ने हताहतों की संख्या का खुलासा नहीं किया है।

ये भी पढ़ेः आईएस का लीबिया में रेडियो स्टेशन पर कब्जा

ताजुरा स्थित स्थानीय निवासियों ने गोलाबारी के बाद दोपहर में कई घरों से धुआं निकलता देखा। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि ताजुरा में सेना के समर्थकों ने इलाके का मुख्य द्वार बंद कर दिया ताकि इस्लामिस्ट लीबिया को सामानों की आपूर्ति न हो सके। इधर, पश्चिमी त्रिपोली के अल-अजीजिया और अल-जाहरा में भी आतंकवादियों और सेना के बीच संघर्ष देखने को मिला।

Home / world / Africa / लीबिया में संघर्ष, 14 जवानों की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो