script

मोर्सी को मौत की सजा के विरोध में विशाल प्रदर्शन

Published: May 23, 2015 09:52:00 am

Submitted by:

Rakesh Mishra

मिस्त्र
के पूर्व राष्ट्रपति मोर्सी को मौत की सजा के विरोध में सूडान की राजधानी
खारतौम में 800 प्रदर्शनकारियों ने रैली निकाली

morsi

morsi

खारतौम/सूडान। मिस्त्र के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद मोर्सी को मौत की सजा के विरोध में सूडान की राजधानी खारतौम में लगभग 800 प्रदर्शनकारियों ने रैली निकाली।

सूडान की सरकार ने मोर्सी को मिली सजा-ए-मौत को मिस्त्र का आंतरिक मसला बताकर इस पर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया से इंकार कर दिया, लेकिन इस प्रदर्शन का आयोजन सूडान के इस्लामिक आंदोलनकारियों ने किया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लेकर मुस्लिम ब्रदरहुड जैसे संगठन पर मिस्त्र के कड़े रूख को लेकर विरोध भी किया गया।

जूलुस में शामिल लोगों ने मोर्सी और ब्रदरहुड के साथ ही तुुर्की के राष्ट्रपति तय्यप एर्दोगन के भी पोस्टरों को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मिस्त्र के वर्तमान राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल सिसी के खिलाफ नारेबाजी भी की। मोर्सी को अपदस्थ कर राष्ट्रपति बने सिसी ने सत्ता में आने के बाद से ही मुर्स और मुस्लिम ब्रदरहुड के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है।

मोर्सी को मौत की सजा देने के मिस्त्र की अदालत के फैसले की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आलोचना हो रही है और तुर्की ने तो ऎसा होने पर बड़े स्तर के क्षेत्रीय उथल-पुथल की चेतावनी भी दी है।

ट्रेंडिंग वीडियो