scriptयूक्रेन की संसद में पीएम को उठाकर फेंका | ukraine lawmakers manhandles prime minister while he was addressing house | Patrika News

यूक्रेन की संसद में पीएम को उठाकर फेंका

Published: Dec 12, 2015 10:41:00 pm

Submitted by:

 अब तक आपने भारत की संसद में ही हंगामा देखा होगा लेकिन इसी कड़ी में यूक्रेन की संसद में एक बेहद शर्मनाक घटना हुई है।

 अब तक आपने भारत की संसद में ही हंगामा देखा होगा लेकिन इसी कड़ी में यूक्रेन की संसद में एक बेहद शर्मनाक घटना हुई है। संसद सत्र के दौरान प्रधानमंत्री को ही डायस से उठाकर फेंक दिया गया।

खबरों की माने तो, यूक्रेन की संसद में प्रधानमंत्री अर्सेनी यात्‍सेंइयुक अपनी सरकार के रेकॉर्ड का बचाव करते हुए भाषण दे रहे थे।

इस बीच प्रेसिडेंट पेट्रो पोरोशेंको दल के सांसद ओलेहा बर्ना और एक सदस्‍य उठकर आए और मंच के उपर चढ़ गए। पहले तो उन्होंने प्रधानमंत्री को गुलदस्‍ता दिया। बाद में कमर से पकड़कर उठाया और नीचे उतार दिया।


pm

उन्हें ऐसा करते देख प्रधानमंत्री अर्सेनी की पार्टी के सांसद बीच-बचाव के लिए दौड़े। कुछ ही देर में दोनों गुटों के सांसद एक दूसरे को लात-घूसों से पीटने में लग गए।

काफी देर तक चली इस हाथापाई के बाद मामला शांत हुआ और सभी सांसद अपनी सीटों पर जाकर बैठे। खबरों के अनुसार यूक्रेन की सरकार लगातार विवादों में चल रही है और आशंका है कि यह गिर सकती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो