scriptसिसोदिया ने BJP  को जमीन आवंटन करने पर  जंग से जताया एतराज | Sisodia urges Jung to cancel land alloted for BJP office | Patrika News

सिसोदिया ने BJP  को जमीन आवंटन करने पर  जंग से जताया एतराज

Published: Nov 04, 2015 01:53:00 am

Submitted by:

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उपराज्यपाल नजीब जंग से भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) को पार्टी कार्यालय बनाने के लिए दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर भूमि आवंटित किए जाने संबंधी अपना फैसला यह कहते हुए वापस लेने की अपील की है कि यह भूमि पहले से ही एक स्कूल के लिए आरक्षित है।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उपराज्यपाल नजीब जंग से भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) को पार्टी कार्यालय बनाने के लिए दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर भूमि आवंटित किए जाने संबंधी अपना फैसला यह कहते हुए वापस लेने की अपील की है कि यह भूमि पहले से ही एक स्कूल के लिए आरक्षित है। 

सिसोदिया ने उपराज्यपाल को लिखे पत्र में कहा कि दिल्ली में स्कूलों की कमी है और एक कक्षा में सैंकडों छात्र पढ रहे हैं। दिल्ली सरकार राज्य के हर कोने में एक स्कूल खोले जाने पर विचार कर रही है। 
manish sisodia

उन्होंने कहा, ‘यह भूमि उस पार्टी को दी गई है जिसने दिल्ली विधानसभा चुनाव में महज तीन सीटें जीती हैं। हमें शैक्षणिक गतिविधियों के संबंध में हमेशा ही आपसे अपेक्षित समर्थन मिलता रहा है।’ 
najeeb jung

उन्होंने जंग से कहा है कि यदि आप एक राजनीतिक दल को वास्तव में भूमि देना चाहते हैं तो उन्हें किसी मंत्री अथवा किसी अधिकारी का बंगला दे दीजिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो