scriptदेशहित को केन्द्र में रखें पत्रकार : सीएम | Keep journalists in the center: CM | Patrika News

देशहित को केन्द्र में रखें पत्रकार : सीएम

locationअहमदाबादPublished: Jul 24, 2017 04:19:00 am

मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का अहम अंग है। इस क्षेत्र में पर्दापण करने जा रहे नए

ahmedabad

ahmedabad

अहमदाबाद।मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का अहम अंग है। इस क्षेत्र में पर्दापण करने जा रहे नए युवाओं को व्यक्तिगत कैरियर के साथ राष्ट्रहित, समाजहित और जनहित को केन्द्र में रखकर काम करने की जरूरत है। वह रविवार को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन एंड जर्नालिज्म (एनआईएमसीजे) के आठवें दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने बुलेट से ज्यादा बैलेट को ज्यादा शक्तिशाली बताते हुए कहा कि लोकतंत्र के चलते ही लोगों को हर पांच साल में सरकार के काम के मूल्यांकन का अवसर मिलता है। लोगों तक सच्ची, योग्य व तार्किक बात पहुंचाने की जवाबदेही मीडिया की है। ऐसे में जरूरी है कि ब्रेकिंग न्यूज की होड़ में सत्यतता से समझौता ना हो।

उन्होंने संस्थान से पत्रकारिता पाठ्यक्रम को उत्तीर्ण करने वाले व स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले 45 विद्यार्थियों को पदक व पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन एंड जर्नालिज्म प्रदान किए। अतिथि विशेष सुधीर मेहता ने कहा कि पत्रकारिता सृजनात्मक क्षेत्र है। सृजनात्मकता की कोई सीमा नहीं होती। जिससे नए विचारों के साथ युवाओं को आगे बढऩा चाहिए। एनआईएमसीजे के निदेशक शिरीष काशीकर ने संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर प्रबंध न्यासी प्रदीप जैन व अन्य उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो