scriptगुजरात के सांसदों में ज्यादा सोना पूनम के पास | MPs from Gujarat near Poonam much gold | Patrika News

गुजरात के सांसदों में ज्यादा सोना पूनम के पास

locationअहमदाबादPublished: Dec 01, 2016 11:39:00 pm

केन्द्र सरकार ने यह घोषणा की कि हर विवाहित महिला को 500
ग्राम, अविवाहित महिला को 250 ग्राम व पुरुषों को 100 ग्राम रखने की छूट
होगी

Ahmedabad news

Ahmedabad news

अहमदाबाद. केन्द्र सरकार ने यह घोषणा की कि हर विवाहित महिला को 500 ग्राम, अविवाहित महिला को 250 ग्राम व पुरुषों को 100 ग्राम रखने की छूट होगी। इस घोषणा के बाद राज्य के लोकसभा सांसदों के सोने का जायजा लेने पर पता चला कि जामनगर की युवा सांसद पूनम माडम के पास सबसे ज्यादा 5 किलो से ज्यादा सोना है। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान उम्मीदवारों की ओर से दाखिल किए गए नामांकन के आधार के अनुसार यह पता चला कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पास 45 ग्राम सोना है।

राज्य के सांसदों के सोने का लेखा-जोखा
सांसद सोना
पूनम माडम (जामनगर) 5057.40 ग्राम
डॉ के सी पटेल (वलसाड) 1509 ग्राम
परेश रावल (अहमदाबाद पश्चिम) 1484.25 ग्राम
लालकृष्ण आडवाणी (गांधीनगर) 1150 ग्राम
सी आर पाटिल (नवसारी) 1091.340 ग्राम
हरिभाई चौधरी (बनासकांठा) 300 ग्राम
विट्ठल रादडिया (पोरबंदर) 210 ग्राम
किरीट सोलंकी (अहमदाबाद पूर्व) 50 लाख के जेवर
देवजी फतेपुरा (सुरेन्द्रनगर) 150 ग्राम
लीलाधर वाघेला (पाटण) 20 ग्राम
जयश्रीबेन पटेल (महेसाणा) 400 ग्राम
दर्शना जरदोश (सूरत) 280 ग्राम
भारतीबेन शियाल (भावनगर) 200 ग्राम
देवूसिंह चौहाण (खेड़ा) 100 ग्राम
रामसिंह राठवा (छोटाउदेपुर) 100 ग्राम
प्रभु वसावा (बारडोली) 70 ग्राम
नारण काछडिय़ा (अमरेली) 50 ग्राम
जसवंत भाभोर (दाहोद) 48 ग्राम
नरेन्द्र मोदी (वाराणसी) 45 ग्राम
रंजनबेन भट्ट (वडोदरा) 45 ग्राम
विनोद चावड़ा (कच्छ) 38.55 ग्राम
दीप सिंह राठौड़ (साबरकांठा) 30 ग्राम
प्रभात सिंह चौहाण (पंचमहाल) 20 ग्राम
राजेश चुडासमा (जूनागढ़) 20 ग्राम
मनसुख वसावा (भरूच) 20 ग्राम
दिलीप पटेल (आणंद) कुछ नहीं
मोहन कुंडारिया (राजकोट) कुछ नहीं
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो