scriptग्राहक बनकर ज्वैलर्स को ठगा | Jewellers as customers duped | Patrika News

ग्राहक बनकर ज्वैलर्स को ठगा

locationअजमेरPublished: May 27, 2015 02:38:00 am

पहाड़गंज क्षेत्र में मंगलवार दोपहर
शातिर ठग ज्वैलर्स को झांसा देकर आठ लाख रूपए कीमत की ज्वैलरी

ajmer

ajmer

अजमेर।पहाड़गंज क्षेत्र में मंगलवार दोपहर शातिर ठग ज्वैलर्स को झांसा देकर आठ लाख रूपए कीमत की ज्वैलरी समेटकर ले गए। वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पीडित ज्वैलर्स ने मामले की शिकायत क्लॉक टावर थाना पुलिस में दी है, जबकि पुलिस वारदात से अंजान बनी हुई है।


पुलिस के अनुसार पहाड़गंज हासी बाई धर्मशाला के सामने आशागंज निवासी नारी भाई सोनी की ज्वैलरी की दुकान है। मंगलवार अपराह्न 3 बजे नारीभाई दुकान बंद कर घर जा रहा था। इसी दौरान एक युवक ज्वैलरी खरीदने आया। नारीभाई ने उसे आभूषण दिखाए लेकिन उसने ना पसंद कर दिए। तभी दूसरा युवक दो ताबीज लेकर आया।


उसने ताबीज दिखाते हुए हू-ब-हू ताबीज बनाने का आर्डर दिया। इसके लिए उसने दो हजार रूपए अग्रिम भुगतान भी किया। दो हजार रूपए लेने नारीभाई काउंटर के पास आया। इसी दौरान पहले आया युवक काउंटर के नीचे रखा ज्वैलरी का बैग लेकर चम्पत हो गया।


दूसरे युवक के जाने के बाद नारीभाई ने ज्वैलरी का बैग तलाशा लेकिन उन्हें बैग नहीं मिला। उसने क्षेत्रवासियों को घटना से अवगत करवाते हुए शातिरों की तलाश की, लेकिन दोनों युवकों का सुराग नहीं लगा। नारीभाई ने क्लॉक टावर थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस भी गुपचुप तरीके से मामला दर्जकर संदिग्धों की तलाश में जुट गई है।

करीब आठ लाख की ज्वैलरी

नारीभाई सोनी ने बताया कि दुकान में करीब आठ लाख रूपए की ज्वैलरी थी। वह दुकान बंद कर घर जा रहा था। ऎसे में उसने सोने, चांदी की सारी ज्वैलरी बैग में डाल ली थी। संभवत: दोनों युवकों ने रैकी करने के बाद वारदात अंजाम दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो