scriptनकल का खौफ, नकेल की तैयारियां, रीट कल | The horror of copying, hook preparations, yesterday REIT | Patrika News

नकल का खौफ, नकेल की तैयारियां, रीट कल

locationअजमेरPublished: Feb 06, 2016 06:01:00 am

राज्य की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल गिरोह की दखल के बीच शिक्षा विभाग की सबसे बड़ी परीक्षा

ajmer

ajmer

अजमेर/जयपुर।राज्य की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल गिरोह की दखल के बीच शिक्षा विभाग की सबसे बड़ी परीक्षा रविवार को होगी। राजस्थान शिक्षक पात्रता (रीट) का आयोजन तो माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कर रहा है लेकिन पूरा शिक्षा विभाग चौकन्ना है। परीक्षा के हाईटैक उपकरणों से प्रश्नपत्र लीक होने से बचाने व परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने में पूरी ताकत लगा दी गई है। सभी जिला एवं उपखंड मुख्यालयों के 2 हजार 65 परीक्षा केन्द्रों पर रीट-2015 के लिए 12 जिलों के 300 से अधिक परीक्षा केन्द्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है।

नहीं हो पाया जैमर का जुगाड़

राज्य अधिनस्थ एवं मंत्रालयिक चयन बोर्ड ने अगले सप्ताह होने वाली पटवार भर्ती परीक्षा के 28 हजार में से 25 हजार केंद्रों पर मोबाइल फोन जैमर का इंतजाम करवाया है, जबकि रीट के लिए इसकी व्यवस्था नहीं हो पाई है। रीट में संवेदनशील माने जा रहे कुछ केंद्रों पर जैमर लगाए जा रहे हैं। हाल ही र² हुई जेल प्रहरी परीक्षा में भी जैमर नहीं होने का खामियाजा भुगतना पड़ा था। बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों के इंटरनेट को तो बंद करने के निर्देश दिए हैं लेकिन नकल गिरोह के हाईटेक तरीकों में यह आडे़ नहीं आ सकता है।


ऐसे होंगे सुरक्षा इंतजाम

 परीक्षा केंद्रों के इंटरनेट कनेक्शन बंद होंगे
 केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का नियंत्रण जिला प्रशासन और बोर्ड केंद्रीय कार्यालय में होगा
 अजमेर, जयपुर और जोधपुर के संवेदनशील केंद्रों में जैमर
 जिला कोषाधिकारी कार्यालय से सुबह सात बजे से प्रश्न-पत्र सुरक्षा बंदोबस्त के बीच परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाए जाएंगे।
 प्रश्न -पत्र खोलने के दौरान भी वीडियो रिकार्डिंग होगी
 परीक्षा में नकल करते पकड़े पाए जाने पर राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1992 के तहत मुकदमा दर्ज कराया जाएगा
 नकल करने वाले अभ्यर्थी की इस परीक्षा को निरस्त कर आगामी एक या उससे अधिक वर्षों में रीट परीक्षा के लिए अपात्र घोषित किया जा सकेगा।
 परीक्षार्थी घड़ी, चैन, अंगूठी, कान के टॉप्स और लॉकेट पहनकर नहीं आ सकेंगे। पर्स, हैंडबैग और डायरी के साथ भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा
 परीक्षार्थी परीक्षा के दौरान पानी पीने या प्रसाधन के लिए भी अकेले नहीं जा सकेंगे। वीक्षक की अनुमति के बाद उनके साथ एक कर्मचारी मूत्रालय तक जाएगा, वहीं अपनी निगरानी में परीक्षा कक्ष तक वापस लेकर आएगा।

 हर चार परीक्षा केंद्रों पर जिला परीक्षा संचालन समिति ने एक उडऩ दस्ता गठित किया गया है। बोर्ड ने हर जिले में विशेष उडऩ दस्ते गठित किए हैं।

 परीक्षा के सफल आयोजन के लिए जो भी जरूरी कदम हैं वे उठाए जा रहे हैं। उच्च स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था होगी। वासुदेव देवनानी, शिक्षा राज्यमंत्री

 सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। नकल पर रोकथाम के लिए सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं। बी. एल. चौधरी, अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा बोर्ड

फैक्ट फाइल

 परीक्षा केंद्र – 2065 – अभ्यर्थी – 875772
 कक्षा 6 से 8 द्वितीय स्तर में अभ्यर्थी – 736538
 कक्षा 1 से 5 प्रथम स्तर में अभ्यर्थी – 168895
 द्वितीय स्तर परीक्षा का समय – सुबह 10 से 12.30 बजे
प्रथम स्तर का समय – दोपहर 2.30 से शाम 5 बजे

अभ्यर्थी इन बातों का रखें ध्यान

 परीक्षा केंद्रों पर एक घंटे पहले आना अनिवार्य

 प्रवेश -पत्र दो भाग में होंगे- प्रवेश-पत्र की द्वितीय प्रति के साथ परीक्षार्थी को पहचान पत्र की स्वप्रमाणित फोटो प्रति वीक्षक के पास जमा करानी होगी
 प्रवेश-पत्र गुम हो तो केन्द्र अधीक्षक को आवेदन कर 50 रुपए शुल्क जमा कराडुप्लीकेट प्रवेश पत्र बन सकेगा- प्रश्न-पत्र पुस्तिका का क्रमांक और ओएमआर शीट का क्रमांक अलग-अलग हो सकते हैं

 ओएमआर शीट की जांच इसके अनुसार ही की जाएगी।

 उत्तर पत्रक (ओएमआर शीट) भी दो प्रतियों में दी जाएगी। परीक्षा समाप्त होने के बाद ओएमआर शीट की प्रति और प्रश्न पुस्तिका को परीक्षार्थी अपने साथ ले जा सकेंगे, जबकि ओएमआर शीट की मूल प्रति वीक्षक के पास जमा करानी होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो