scriptडीएम ने रोका इन 54 अफसरों का वेतन, जाने क्यों | The salaries of these 54 officers prevented by DM, iknow why | Patrika News

डीएम ने रोका इन 54 अफसरों का वेतन, जाने क्यों

locationअलीगढ़Published: Dec 02, 2016 04:17:00 pm

Submitted by:

Vikas Kumar

जन सुनवाई पोर्टल में मिली शिकायत के निस्तारण की अपलोडिंग न करना एसडीएम एसपी सिटी सहित अन्य अफसरों को भारी पड़ गया।

complaint

complaint

अलीगढ़. जन सुनवाई पोर्टल में मिली शिकायत के निस्तारण की अपलोडिंग न करना एसडीएम एसपी सिटी सहित अन्य अफसरों को भारी पड़ गया। डीएम राजमणि यादव ने इन 54 अफसरों को नोटिस जारी करते हुए एसडीएम कोल,एसोएम अतरौली,एसडीएम खैर,इन तीनो तहसीलों के तहसीलदार, एसपी सिटी,एसपी देहात, सीएमओ,डीएमओ,कई सीओ एवं एसओ को नोटिस जारी कर उनके इस माह के वेतन पर रोक लगा दी है। काम पूरा होने तक इनके वेतन पर रोक लगा दी है।

निस्तारण मे लापरवाही
सभी प्रकार की शिकायतों को एक मंच पर लाने वाले जन सुनवाई पोर्टल में मिली शिकायतों को निस्तारित कर उसकी निस्तरण रिपोर्ट पोर्टल पर ही अपलोडिंग किये जाने का नियम है। तमाम अफसर शिकायतों का निस्तारण तो कर रहे है लेकिन अंतिम रिपोर्ट की कॉपी अपलोडिंग नही कर रहे थे । नोटिसों के बाबजूद इनके रवैये में सुधार नही आया।

पूरा कार्य तक रोक रहेगी जारी
डीएम राजमणि यादव ने बताया कि पोर्टल पर निस्तारण रिपोर्ट की कॉपी अपलोडिंग न कराने के मामले में 54 अफसरों के वेतन पर रोक लगाई गई है। यह रोक तब तक जारी रहेगी तब तक अपलोर्डिग का कार्य पूरा नही हो जाता।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो