scriptअमरीका: हिंसा के बाद बाल्टीमोर में आपातकाल लगाया | America: Emergency in Baltimore after violence | Patrika News

अमरीका: हिंसा के बाद बाल्टीमोर में आपातकाल लगाया

Published: Apr 28, 2015 08:55:00 am

अश्वेत व्यक्ति के पुलिस हिरासत में मौत हो जाने के बाद विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा उपजी

baltimore riots

baltimore riots

बाल्टीमोर। अमरीका के बाल्टीमोर में एक अश्वेत व्यक्ति के पुलिस हिरासत में मौत हो जाने के बाद विरोध प्रदर्शन के दौरान उपजी हिंसा में कम से कम 15 पुलिसकर्मी घायल हो गए। मैरीलैंड गवर्नर लैरी होगन ने हिंसा और लूटपाट की घटना को देखते हुए आपातकालकी घोषणा की है।

यह प्रदर्शन 25 वर्षीय फ्रेडी ग्रे के 19 अप्रैल को पुलिस हिरासत में मौत हो जाने के खिलाफ हो रहा था। बाल्टीमोर पुलिस ने बताया कि बच्चे प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे हैं और उनके माता-पिता ने उनको घर लौट जाने को कहा है। पादरी जमाल ब्रायंट ने कहा कि यह हिंसा आंदोलन की भावना को प्रदर्शित नहीं करता। उन्होंने चर्च के सदस्यों से अपने इलाके में जाकर प्रदर्शनकारियों से घर लौट जाने की अपील करने को कहा है।

गवर्नर लैरी होगन ने लोगों एवं संपत्तियों की रक्षा के लिए सार्वजनिक आपात का आदेश जारी किया है। व्हाइट हाउस के मुताबिक राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बाल्टीमोर के गवर्नर स्टेफनिक रॉलिंग्स ब्लेक को प्रशासन से हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का भरोसा दिया है। 

ट्रेंडिंग वीडियो