script‘एनएसजी में प्रवेश का हकदार है भारत, कोशिशें नहीं छोंडेंगे’ | America is committed to India's NSG entry, says top US official | Patrika News
अमरीका

‘एनएसजी में प्रवेश का हकदार है भारत, कोशिशें नहीं छोंडेंगे’

अमरीका ने एनएसजी में भारत को प्रवेश नहीं मिलने पर निरशा जताई है

Jul 01, 2016 / 11:26 am

भूप सिंह

NSG membership

NSG membership

वाशिंगटन। अमरीका ने एनएसजी में भारत को प्रवेश नहीं मिलने पर निरशा जताई है। अमरीका ने कहा कि वह 48 देशों के परमाणु व्यापार ब्लॉक में भारत के प्रवेश के लिए समूह के अन्य देशों के साथ रचनात्मक रूप से अपना काम करना जारी रखेगा। 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने संवाददाताओं से कहा, हम इस बात को जाने नहीं देंगे। निश्चित तौर पर हम इस बात को लेकर निराश हैं कि भारत को मौजूदा सत्र में प्रवेश नहीं दिया गया लेकिन मैं आपको बता सकता हूं कि हम आने वाले महीनों में भारत को इसमें शामिल कराने के लिए भारत और अन्य एनएसजी सदस्यों के साथ मिलकर रचनात्मक रूप से काम करना जारी रखेंगे।

भारत का रिकॉर्ड मजबूत है और अमरीका का मानना है कि वह एनएसजी में शामिल किए जाने का हकदार है, इसलिए व्हाइट हाउस व विदेश मंत्रालय के अधिकारियों समेत प्रशासन ने ठोस प्रयास किए हैं। 

Home / world / America / ‘एनएसजी में प्रवेश का हकदार है भारत, कोशिशें नहीं छोंडेंगे’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो