scriptनौकरी नहीं मिली तो 50 हजार डॉलर में लगाई डिग्री की बोली | American University graduate auctions her theatre degree for sale on eBay for $50,000 | Patrika News
अमरीका

नौकरी नहीं मिली तो 50 हजार डॉलर में लगाई डिग्री की बोली

कॉलेज से डिग्री मिलने के चार साल बाद भी स्टेफनी को नौकरी नहीं मिली तो उन्होंने अपनी डिग्री को ई-कॉमर्स साइट पर बेचने का प्रयास किया

Aug 30, 2015 / 11:16 am

सुनील शर्मा

girl auctions post graduate degree online

girl auctions post graduate degree online

फ्लोरिडा। अक्सर आपने सुना होगा कि “उस डिग्री का भला क्या करना जो आपको नौकरी न दिला सके”। मन लगाकर पढ़ने के बावजूद धक्के खाने के बाद आत्मविश्वास डोलता ही है। कुछ ऎसा ही हुआ अमरीका के फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी से 2007-2011 बैच की थियेटर में बीए करने वाली स्टेफनी रिटर के साथ। कॉलेज से डिग्री मिलने के चार साल बाद भी स्टेफनी को नौकरी नहीं मिली तो उन्होंने एक ऎसा फैसला लिया जिससे सभी हैरान हो गए। उन्होंने अपनी डिग्री एक ई-कॉमर्स साइट ईबे.कॉम पर बेचने के लिए फोटो अपलोड किया। उन्होंने डिग्री की कीमत 50,000 डॉलर रखी है।

फेसबुक पर जताया दुख

हताश स्टेफनी ने कहा कि उसे 40,000 का लोन लेना पड़ा था। इसे अभी तक चुका नहीं पाई है। वो जानती हैं कि कोई भी डिग्री नहीं खरीदेगा। लेकिन वह छात्रों को जीवन के कड़वे सच के बारे में बताना चाहती है।

https://twitter.com/stephanieritter/status/635909429448192000



8.5 फीसदी की लगी नौकरी

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अमरीका में 2013-2014 में 8.5 फीसदी ग्रेजुएट छात्र बेरोजगार थे। वहीं केवल 27 प्रतिशत छात्रों को ही कोर्स से संबंधित नौकरी मिली थी।

बाद में स्टेफनी ने इस एक जोक बताते हुए दूसरा ट्वीट किया जिसमें उन्होंने अपने जीवन से जुड़े कुछ खास तथ्यों का सामने रखा और बताया कि यह सब सिर्फ जीवन की हकीकत दिखाने के लिए किया गया था।

https://twitter.com/BuzzFeed

Home / world / America / नौकरी नहीं मिली तो 50 हजार डॉलर में लगाई डिग्री की बोली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो