scriptकनाडा से दो माह में मिलेगा यूरेनियम | Canade will supply Uranium in next 2 months | Patrika News
अमरीका

कनाडा से दो माह में मिलेगा यूरेनियम

हाल ही में हुए समझौते के बाद
कनाडा अगले एक-दो माह में भारत को यूरेनियम आपूर्ति करने लगेगा

Apr 19, 2015 / 09:50 am

सुनील शर्मा

Nuclear Power Reactor

Nuclear Power Reactor

टोरंटो। हाल ही में हुए समझौते के बाद कनाडा अगले एक-दो माह में भारत को यूरेनियम आपूर्ति करने लगेगा। सूत्रों के अनुसार, कनाडाई कंपनी कैमिको अगले 5 साल तक 70 करोड़ पाउंड यूरेनियम सप्लाई करेगा। इसके एवज में भारत कंपनी को 35 करोड़ कनाडाई डॉलर देगा। कनाडा ने 1970 के दशक में भारत को यूरेनियम एवं परमाणु हार्डवेयर की आपूर्ति रोक दी थी, क्योंकि तब आरोप लगा था कि भारत ने परमाणु बम बनाने के लिए कनाडाई प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया था।

इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा से 1.6 अरब कनाडाई डॉलर से अधिक के व्यवसाय का सृजन हुआ है। दोनों देशों की कंपनियों और संगठनों ने 16 समझौते किए। कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर के कार्यालय की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई है।

ये रहे समझौते के मुख्य बिंदु

– सासकातचेवन की कामेको अगले पांच साल के दौरान भारत को करेगी 70 लाख पौंड यूरेनियम की आपूर्ति।
– द्विपक्षीय विदेशी निवेश संवर्धन एवं संरक्षण समझौते पर बातचीत में प्रगति।
– कनाडाई नागरिकों को भारत पहुंचने पर वीजा दिए जाने की घोषणा। इससे कनाडाई नागरिकों को भारत यात्रा करना होगा आसान।
– सभी लंबित मुद्दों के समाधान के लिए बातचीत में तेजी लाने पर सहमति।

Home / world / America / कनाडा से दो माह में मिलेगा यूरेनियम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो