scriptCIA की सीक्रेट रिपोर्ट: डोनाल्ड ट्रंप की जीत में था रूस का हाथ | CIA Says Russia Favored Trump | Patrika News

CIA की सीक्रेट रिपोर्ट: डोनाल्ड ट्रंप की जीत में था रूस का हाथ

Published: Dec 10, 2016 12:49:00 pm

Submitted by:

ललित fulara

सीआईए ने दावा किया है कि डोनाल्ड ट्रंप ने रूस की मदद से अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव जीता है।

Donald trump

Donald trump

वॉशिंगटन। डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव जीतने को लेकर सीआईए ने गोपनीय रिपोर्ट में सनसनीखेज खुलासा किया गया है। इस रिपोर्ट में सीआईए ने दावा किया कि रूस ने अमेरिकी चुनाव में हस्तक्षेप किया और डोनाल्ड ट्रंप रूस की मदद से चुनाव जीतने में कामयाब हुए। इस रिपोर्ट में विकीलिक्स और क्रेमलीन के बीच करीबी संबंधों का भी दावा किया गया है।

रूस ने हैक करवाए ई-मेल
-रिपोर्ट के मुताबिक़, रूस ने ही हिलेरी क्लिंटन व जॉन पोडेस्टा के ई-मेल हैक कराए थे। ई-मेल हैक होने से डोनाल्ड ट्रंप को फायदा पहुंचा और वो राष्ट्रपति चुनाव जीते ।
– ये सारे ई-मेल चुनाव के आखिरी महीनों में बड़ी संख्या में लीक हुए। इससे हिलेरी और ट्रंप के बीच जीत-हार का फासला कम होता गया।
-रिपोर्ट का कहना है कि साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स और इंटेलिजेंस ऑफिशियल्स ने ई-मेल हैकिंग में रूस का हाथ पाया है।


ट्रंप की टीम ने रिपोर्ट को खारीज किया
– उधर, डोनाल्ड ट्रंप की टीम ने सीआईए की रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। ट्रंप टीम ने कहा कि चुनाव जीते अब काफी वक्त हो गया है।
– टीम ने कहा कि ये रिपोर्ट उन्हीं लोगों ने बनाई है जिन्होंने दावा किया था कि सद्दाम हुसैन के पास विनाशकारी हथियार हैं। 
-चुनाव जीते काफी वक्त हो गया है। ये वक्त अमरीका को फिर से महान बनाने का है।

ओबामा ने दिए समीक्षा के आदेश
– व्हाइट हाउस के डिप्टी प्रेस सचिव एरिक सुल्ज ने इसे गंभीर मामला बताया है। उन्होंने कहा, ‘चुनाव अभियान में रूसी हस्तक्षेप जानने के लिए संसद की ओर से बार-बार मांग की जा रही थी।’
– इसे देखते हुए प्रेसिडेंट बराक ओबामा ने इस हफ्ते के आरंभ में समीक्षा के आदेश दिए हैं। बता दें कि बराक ओबामा का 20 जनवरी को कार्यकाल पूरा हो रहा है।
– इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति का पद संभालेंगे।

सीआईए चीफ ने भी उठाया था सवाल 
– बता दें कि इससे पहले भी सीआईए चीफ जॉन ब्रेन्नने ने बीबीसी से एक इंटरव्यू में ट्रंप को रूस से होशियार रहने की सलाह दी थी। 
– उन्होंने यह भी कहा था कि ईरान के साथ न्यूक्लियर डील तोड़ना विनाशकारी साबित होगा और ये मूर्खता की हद होगी। (यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर)

ट्रेंडिंग वीडियो