scriptMcDonald को Big Mac बर्गर देने वाले ‘जिम’ की मौत,पिता करते थे मोची का काम | Creator Of McDonald's Big Mac Dies At 98 | Patrika News

McDonald को Big Mac बर्गर देने वाले ‘जिम’ की मौत,पिता करते थे मोची का काम

Published: Dec 01, 2016 09:16:00 am

Submitted by:

ललित fulara

‘मैकडॉनल्ड्स’ को ‘बिग मैक’ हैमबर्गर देने वाले माइकल ‘जिम’ डेलिगट्टी की 98 साल की उम्र में मौत हो गई है। 

michael "Jim" Delligatti

michael “Jim” Delligatti

न्यूयॉर्क। इंटरनेशनल फास्ट फूड रेस्टोरेंट चेन ‘मैकडॉनल्ड्स’ को ‘बिग मैक’ हैमबर्गर देने वाले माइकल ‘जिम’ डेलिगट्टी की 98 साल की उम्र में मौत हो गई है। डेलिगट्टी को लोगों के हाथों में दुनिया के सबसे प्रसिद्ध व लजीज सैंडविच पहुंचाने के लिए जाना जाता है। माइकल डेलिगट्टी की मौत 28 नवंबर को पिट्सबर्ग में हुई है। डेलिगट्टी ने सबसे पहले 1960 के मध्य में ‘बिग मैक’ बर्गर की कल्पना की थी। उनके पिता मोची थे।




कौन थे माइकल जिम डेलिगट्टी
-माइकल जिम डेलिगट्टी का जन्म 2 अगस्त 1918 को पेंसिल्वेनिया में हुआ।
-वो अमरीकी उद्योगपति थे।
-उन्होंने मैकडॉनल्ड्स की फ्रेंचाइजी ली और बिक मैक बर्गर बनाया।
-उनके पिता मोची का काम करते थे। 
-डेलिगट्टी ने पेंसिल्वेनिया में ही 1950 में मैकडॉनल्ड्स की फ्रेंचाइडी ली और इसके बाद अमरीका में दूसरी जगहों पर बर्गर के स्टोर खोले।

Michael "Jim" Delligatti 


मैकडॉनल्ड्स ने दी श्रद्धांजलि
– मैकडॉनल्ड्स ने बिग मैक बनाने वाले डेलिगट्टी को श्रद्धांजलि दी है।
– मैकडॉनल्ड्स की तरफ से किए गए ट्वीट में लिखा है,’हम डेलिगेट्टी को धन्यवाद देते हैं। हम उन्हें हमेशा याद रखेंगे।’
– मैकडॉनल्ड्स ने डेलिगट्टी की फोटोज भी शेयर की हैं।
– इन तस्वीरों में डेलिगट्टी हंसते हुए अपने हाथों में दो बिग मैक थामे हुए हैं।


jim delligatti big mac



बिग मैक म्यूजियम खोला
-जिम डेलिगट्टी ने 2007 में बिग मैक म्यूजियम खोला। 
– उन्होंने 1967 से बर्गर बनाने की शुरुआत की।
– बर्गर में बीफ के साथ ही विशेष चटनी, सलाद, पनीर, अचार व प्याज मिलाया ।
– उनका मानना था, ‘बिग मैक’ का साउंड बेहद मजाकिया है। इसलिए बर्गर का नाम बिग मैक रखा गया है।


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो