scriptट्रंप को मिला महत्वपूर्ण रिपब्लिकन नेता का अप्रत्यक्ष समर्थन | Donald Trump gets surprise support from important Republican leader | Patrika News

ट्रंप को मिला महत्वपूर्ण रिपब्लिकन नेता का अप्रत्यक्ष समर्थन

Published: Jan 21, 2016 06:36:00 pm

इससे पहले ट्रंप की चुनावी मुहिम को उस वक्त गति मिली थी जब उन्हें रिपब्लिकन नेता सारा पालिन का समर्थन मिला था

donald trump

donald trump

वॉशिंगटन। अमरीका में राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनने के रिपब्लिकन दावेदारों में सबसे आगे चल रहे डोनाल्ड ट्रंप को एक और महत्वपूर्ण रिपब्लिकन नेता का अप्रत्यक्ष समर्थन मिला है। इससे पहले ट्रंप की चुनावी मुहिम को उस वक्त गति मिली थी जब उन्हें रिपब्लिकन नेता सारा पालिन का समर्थन मिला था। 1996 में रिपब्लिकन प्रत्याशी के रूप में राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ चुके बॉब डोल अपनी पार्टी में जेब बुश की दावेदारी का खुला समर्थन कर चुके हैं। लेकिन, बुधवार को न्यूयार्क टाइम्स से उन्होंने ट्रंप के पक्ष में कई सकारात्मक बातें कहीं।

डोल, दरअसल टेक्सास के सीनेटर और प्रत्याशी बनने के दावेदार टेड क्रुज का खुलकर विरोध कर रहे हैं। उन्होंने न्यूयार्क टाइम्स से कहा कि अगर क्रुज रिपब्लिकन प्रत्याशी बनते हैं तो यह ट्रंप के प्रत्याशी चुने जाने की तुलना में कहीं अधिक
बुरा होगा। डोल ने कहा कि क्रुज अगर प्रत्याशी बनते हैं तो फिर रिपब्लिकन पार्टी की ‘प्रलयकारी’ और ‘थोक के भाव’ हार तय है। उन्होंने राजधानी वॉशिंगटन में अपने दुश्मन बना रखे हैं।

डोल ने अखबार से कहा, मुझे नहीं मालूम कि वह (क्रुज) कांग्रेस से कैसे व्यवहार करेंगे। उन्हें कोई नहीं पसंद करता। दूसरी तरफ ट्रंप संभवत: कांग्रेस के साथ काम कर सकें क्योंकि उनकी, आप जानते ही हैं, एक सही शख्सियत है और वह अपनी तरह के एक सौदेबाज हैं। डोल ने कहा कि उन्हें लगता है कि केवल ट्रंप ही क्रुज पर काबू पा सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अब लग रहा है कि ट्रंप ने अपने बड़बोलेपन को कम किया है।

उन्होंने कहा कि डेमोक्रेट हिलेरी क्लिंटन को हराया जा सकता है, लेकिन यह क्रुज से नहीं होगा। हिलेरी एक आसान निशाना हैं, अगर हम सही प्रत्याशी को नामांकित करें। लेकिन, अगर क्रुज प्रत्याशी हुए तो फिर तो हिलेरी गाजे-बाजे के साथ जीत जाएंगी।

इस बीच ताजा सर्वेक्षण से पता चला है कि न्यू हैंपशायर में ट्रंप, क्रुज पर 14 के मुकाबले 34 अंकों से अच्छी बढ़त बनाए हुए हैं। लेकिन, इसमें खास बात यह है कि दिसंबर के मुकाबले क्रुज की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है। उनकी रेटिंग छह

फीसदी से बढ़कर 14 फीसदी हो गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो