scriptगूगल ने डूडल के जरिए मनाया स्पेशल ओलम्पिक का जश्न | Google doodle celebrates special olympics world games | Patrika News

गूगल ने डूडल के जरिए मनाया स्पेशल ओलम्पिक का जश्न

Published: Jul 25, 2015 08:40:00 pm

शीर्ष इंटरनेट सर्च इंजन गूगल ने शनिवार को डूडल के जरिए 14वें स्पेशल ओलम्पिक-2015 की शुरूआत का जश्न मनाया

Google doodle

Google doodle

लॉस एंजेलिस। शीर्ष इंटरनेट सर्च इंजन गूगल ने शनिवार को डूडल के जरिए 14वें स्पेशल ओलम्पिक-2015 की शुरूआत का जश्न मनाया। स्पेशल ओलम्पिक वर्ल्ड समर गेम्स के 14वें संस्करण का आयोजन लॉस एंजेलस में 25 जुलाई से दो अगस्त के बीच होगा। गूगल द्वारा जारी डूडल में एनिमेशन के जरिए खिलाडियों को फुटबाल, तैराकी, स्ट्रेचिंग, भारोत्तोलन और गोल्फ खेलते हुए प्रदर्शित किया गया है।

स्पेशल ओलम्पिक-2015 में 177 देशों के 7,000 खिलाड़ी 25 विभिन्न स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे, जिनमें साइक्लिंग, हैंडबॉल, पॉवर लिफ्टिंग, सॉफ्टबॉल, वॉलीबॉल, जूडो, टेनिस और अन्य खेल शामिल हैं।

10 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में पांच लाख से अधिक दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है। इस वर्ष टूर्नामेंट में 30 हजार कार्यकताओं के भी हिस्सा लेने का अनुमान है।

1932 और 1984 में ओलम्पिक खेलों की मेजबानी कर चुका लॉस एंजेलस का मशहूर मेमोरियल कोलिजीयम में स्पेशल ओलम्पिक-2015 की मेजबानी करेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो