scriptट्रंप की तारीफ करने पर IBM की महिला कर्मचारी ने छोड़ी नौकरी,वायरल हो रहा है Letter | IBM Employee Quits Over Her CEO's Letter To Donald Trump | Patrika News

ट्रंप की तारीफ करने पर IBM की महिला कर्मचारी ने छोड़ी नौकरी,वायरल हो रहा है Letter

Published: Dec 01, 2016 11:59:00 am

Submitted by:

ललित fulara

एलिजाबेथ वुड का खत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Ginni Rometty

Ginni Rometty

न्यूयॉर्क। आईबीएम की सीईओ गिनी रोमेटी के डोनाल्ड ट्रंप को खुला खत लिखने के बाद कंपनी की एक कर्मचारी ने नौकरी छोड़ दी है। एलिजाबेथ वुड ने रोमेटी को ऑनलाइन खत के जरिए बताया है कि वो क्यों आईबीएम जैसी प्रतिष्ठित कंपनी की नौकरी को दांव पर लगा रही हैं। उनका यह खत सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। लोग वुड के साहसिक कदम की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

गिर रही है आईबीएम की साख
– एलिजाबेथ आईबीएम में सीनियर कंटेंट स्ट्रेटेजिस्ट थीं।
– उन्होंने अपनी बॉस यानी गिनी रोमेटी को खुला खत लिखा है।
-एलिजाबेथ वुड ने पिछले हफ्ते आईबीएम से रिजाइन दिया है।
-वुड ने कहा, ‘रोमेटी ने 15 नवंबर को डोनाल्ड ट्रंप को ऑपन लैटर लिखा।
-इस खत के प्रकरण के बाद वैश्विक स्तर पर कंपनी की साख गिरी है।
-आईबीएम को मिलने वाला समर्थन कम हुआ है। 

रोमेटी ने ट्रंप के साथ मिलकर काम करने की जताई थी इच्छा
– रोमेटी ने स्वास्थ्य और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे मुद्दों पर सुझाव देने और ट्रंम के साथ काम करने की इच्छा जताई थी।
– उन्होंने अपने खत में अश्वेत, इमिग्रेशन पॉलिसी, मुस्लिम, एलजीबीटी कम्युनिटी आदि के बारे में भी लिखा था।
– रोमेटी का कहना था, हम राष्ट्रीय मुद्दों पर ट्रंप की नीतियों का समर्थन करते हैं। 
– बता दें कि आईबीएम, एपल जैसी कंपनियां ट्रंप की नीतियों की आलोचना कर चुके हैं।
-ट्रंप अमरीका से रोजगार के भारत व चीन में शिफ्ट होने का आरोप लगाते हुए आईटी कंपनियों को धमकी दे चुके हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है खत
-वुड का खत सोशल मीडिया पर बड़े तादाद में वायरल हो रहा है
– उनके निर्णय की लोग तारीफ कर रहे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो