scriptपश्चिमी देशों में जाने वाले भारत के चिकित्सक सबसे ज्यादा | Indian doctors, medical staff migrating to western countries | Patrika News

पश्चिमी देशों में जाने वाले भारत के चिकित्सक सबसे ज्यादा

Published: Sep 24, 2015 12:50:00 pm

विकसित देशों के
संगठन ओईसीडी के 34 सदस्यीय देशों में जाने वाले
चिकित्सकों में भारत शीर्ष पर है

Doctor Salary

Doctor Salary

नई दिल्ली। विदेश जाने वाले भारतीय चिकित्सकों की संख्या बढ़ी है। विकसित देशों के संगठन आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) के 34 सदस्यीय देशों में जाने वाले चिकित्सकों में भारत शीर्ष पर है। पिछले दस सालों से अधिक समय में ओईसीडी देशों में प्रवासी चिकित्सकों और नर्सो की संख्या में 60 फीसदी तक का इजाफा हुआ है। ओईसीडी देशों में स्वास्थ्य सेवाओं में भारतीय चिकित्सकों का 23 फीसदी तथा नर्सो का 14 फीसदी योगदान है। ओईसीडी देशों में अन्य देशों के साथ ही अमरीका, यूरोपीय संघ, स्विटजरलैंड और आस्ट्रेलिया शामिल है।

इंटननेशनल माइग्रेशन आउटलुक 2015 के अनुसार ओईसीडी देशों जाकर नौकरी करने वाले चिकित्सकों की संख्या में 55 फीसदी तक वृद्धि हुई है। वर्ष 2000-01 में यह संख्या 56,000 थी जो 2010-11 में 86,680 हो गई। अमरीका में सर्वाधिक 60 फीसदी चिकित्सक भारतीय हैं। वर्ष 2010-11 के आंकड़ों के अनुसार ओईसीडी देशों में नौकरी करने वाले भारत के चिकित्सकों की संख्या 86,680 थी। इसके बाद चीन का नम्बर आता है। चीन के चिकित्सकों की संख्या 26,583 थी। भारत से नौकरी करने गई नर्सो की संख्या अमरीका में 42 फीसदी, यूके में 28 तथा आस्ट्रेलिया में 9 फीसदी है।


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो