scriptISIS से जुड़ा था ओहियो यूनिवर्सिटी पर हमला करने वाला आतंकी | ISIS Calls Ohio State University Attacker a 'Soldier' | Patrika News
अमरीका

ISIS से जुड़ा था ओहियो यूनिवर्सिटी पर हमला करने वाला आतंकी

अमरीका के ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी के कोलंबस कैंपस में हुए हमले के तार आतंकी संगठन ‘इस्लामिक स्टेट’ से जुड़ रहे हैं। 

Nov 30, 2016 / 10:15 am

ललित fulara

Ohio State University

Ohio State University

वॉशिंगटन। अमरीका के ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी के कोलंबस कैंपस में हुए हमले के तार आतंकी संगठन ‘इस्लामिक स्टेट’ से जुड़ रहे हैं। जिहादियों से जुड़ी समाचार एजेन्सी ‘अमाक’ का कहना है कि आईएसआईएस से जुड़े लड़ाके ने ओहियो में कार और चाकू से हमला किया था। बता दें कि इस हमले में 11 लोग घायल हुए थे।

विदेशी नागरिकों को निशाना बनाने के लिए किया हमला
– अमाक एजेन्सी ने कहा, ओहियो में हमले को अंजाम देने वाला इस्लामिक स्टेट का लड़ाका है। 
– अंतरराष्ट्रीय गठबंधन वाले देशों के नागरिकों को निशाना बनाने के लिए इस हमले को अंजाम दिया गया।
– हमलावर कोलंबस कैंपस का छात्र है। उसका नाम अब्दुल रजाक अली अरतन है।
– बता दें कि पुलिस ने हमले के बाद अब्दुल रजाक को फौरन मार गिराया था।

पहले कार चढ़ाई, फिर चाकूओं से गोदा
– अब्दुल रजाक ने यूनिवर्सिटी परिसर में पहले तो अपनी कार लोगों के ऊपर चढ़ा दी।
– उसके बाद रजाक कार से उतरकर लोगों को चाकूओं से गोदना शुरू कर दिया।
-इस हमले में 11 लोग घायल हो गए थे। 

Home / world / America / ISIS से जुड़ा था ओहियो यूनिवर्सिटी पर हमला करने वाला आतंकी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो