scriptआईएस के लिए विध्वंसक होगा 2016: अमरीका | ISIS jihadists to be 'Very Seriously Dented' by end of 2016: John Kerry | Patrika News

आईएस के लिए विध्वंसक होगा 2016: अमरीका

Published: Jan 22, 2016 09:16:00 am

अमरीकी विदेश मंत्री जॉन कैरी ने दावा किया कि IS का प्रभाव क्षेत्र पहले
ही ईराक एवं सीरिया में 20 से 30 प्रतिशत कम किया जा चुका है

John Kerry

John Kerry

दावोस। अमरीका ने कहा है कि यह वर्ष आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट(आईएस) के लिए विध्वंसक होगा और इराक एवं सीरिया में उसकी ताकत को साल के अंत तक बहुत कम कर दिया जाएगा। अमरीका के विदेश मंत्री जॉन कैरी ने यहां चल रहे वल्र्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि वर्ष 2016 के अंत तक आईएस को बुरी तरह पछ़ाडऩे का हमारा लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा। हम सही रास्ते पर हैं।’

उन्होंने कहा कि आईएस का प्रभाव क्षेत्र पहले ही ईराक एवं सीरिया में 20 से 30 प्रतिशत कम किया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि अमरीका समर्थित इराकी सेना ने पिछले महीने रमादी शहर पर पुन: नियंत्रण स्थापित कर आईएस को बड़ा झटका दिया है, हालांकि कई आलोचकों का मानना है कि आईएस के खिलाफ अमरीका की रणनीति काफी कमजोर साबित हो रही है, क्योंकि उसने लीबिया एवं यमन जैसे देशों में भी अपना प्रभाव स्थापित कर लिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो