scriptगजब: 137 साल बाद हुआ बेटी का जन्म, हाईवे पर होर्डिंग लगाकर मनाई खुशी | make celebration on the birth of daughter after 137 years | Patrika News
अमरीका

गजब: 137 साल बाद हुआ बेटी का जन्म, हाईवे पर होर्डिंग लगाकर मनाई खुशी

अमरीका के साउथ कैरोलिना इलाके में रहने वाले विल सेटल के घर 137 वर्षों बाद 25 जून को पहली बेटी पैदा हुई है तो दोस्तों ने हाईवे पर बधाई का होर्डिंग लगाकर शुभकामनाएं दीं।

Jul 13, 2017 / 08:41 am

ललित fulara

Daughter Birth

Daughter Birth

वाशिंगटन। चार पीढ़ियों से बेटी के लिए तरस रहे अमरीका के सेटल परिवार के लिए जून की गर्मी भी गुलाबी हो गईं। अमरीका के साउथ कैरोलिना इलाके में रहने वाले विल सेटल के घर 137 वर्षों बाद 25 जून को पहली बेटी पैदा हुई है। विल ने अपनी बेटी का नाम कार्टर लुइस सेटल रखा है। विल ने बताया कि कार्टर नाम उनकी बेटी को ढृढ़ इच्छाशक्ति रखने में मदद करेगा, क्योंकि उसने ऐसे परिवार में जन्म लिया, जहां मर्द ही हैं।

दोस्तों ने लगाए होर्डिंग
विल एक एडवर्डटाइजिंग कंपनी में सेल्स का काम देखते हैं। खुशी बड़ी थी तो दोस्तों ने हाइवे पर बेटी के लिए बधाई का होर्डिंग लगाकर शुभकामनाएं दीं। दोस्तों ने शहर के हाईवे के किनारे 12 फीट लंबा और 24 फीट चौड़ा होर्डिंग लगवा दिया। इसके बाद से विल को पूरे शहर से बधाई संदेश आ रहे हैं। 

Image may contain: 1 person, text and outdoor

केलेन की पहली संतान
25 जून को एक प्राइवेट अस्पताल में जन्मी कार्टर का वजन जन्म के समय लगभग 3 किग्रा था। कार्टर 38 वर्षीय विल और उनकी 35 वर्षीय पत्नी केलेन की पहली संतान है। परिवार में पहली बेटी का जश्न पूरा परिवार एकसाथ इकट्ठा होकर मना रहा है। 

1880 में जन्मी थी आखिरी बच्ची
विल सेटल के पिता बताते हैं कि उनके परिवार की आखिरी बेटी का जन्म वर्ष 1880 में हुआ था। इसके बाद से अबतक हर पीढ़ी बेटियों का इंतजार कर रही थी। 1880 में जन्मी बेटी के छह वर्ष बाद कोका कोला की खोज हुई थी। इस समय अमरीका में महिलाओं को मतदान का अधिकार भी नहीं मिला था और उनकी आखिरी बुआ (महिला रिश्तेदार) ने 40 वर्ष की उम्र में पहली बार मतदान किया था। 

Home / world / America / गजब: 137 साल बाद हुआ बेटी का जन्म, हाईवे पर होर्डिंग लगाकर मनाई खुशी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो