scriptमैक्सिको में महिलाओं के हत्यारों को मिली 700 साल की कैद | Mexico: Murderers of women get 700 years of imprisonment | Patrika News

मैक्सिको में महिलाओं के हत्यारों को मिली 700 साल की कैद

Published: Jul 29, 2015 09:09:00 am

Submitted by:

Rakesh Mishra

उत्तरी मैक्सिको में 11 महिलाओं की हत्या के आरोप में आज पांच लोगों को 697 वर्ष की
कैद की सजा सुनाई गई है

Bihar jailor sex video

Bihar jailor sex video

मेक्सिको सिटी। उत्तरी मैक्सिको में 11 महिलाओं की हत्या के आरोप में आज पांच लोगों को 697 वर्ष की कैद की सजा सुनाई गई है। इस राज्य 1990 से अब तक सैकड़ों महिलाओं की हत्या हुई है।



चिहुआहुआ राज्य के अटार्नी जनरल के कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि महिलाओं के हत्या के मामले में यह अब तक की सबसे बड़ी सजा है। आरोपियों पर महिलाओं से वैश्यावृत्ति और नशीली दवाओं के वितरण काम करवाने और उनकी हत्या का आरोप है। आरोप के मुताबिक जब ये महिलाएं किसी काम की नही रहती तब वे उन्हें मार कर जुआरेज घाटी में उनके शव को फेंक देते थे।


लगभग 700 साल की कैद की सजा के अलावा आरोपियों को पीडित परिवारों के सदस्यों को नौ लाख पेसोस (550,000 डॉलर) की राशि भी हर्जाना के रूप में देना होगा। एक आकड़े के मुताबिक मेक्सिको में 2012 और 2013 के बीच 3,892 महिलाओं की हत्या हुई हैं, जिसमें से सिर्फ 16 प्रतिशत मामलों की जांच हुई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो