scriptअमरीका में मुस्लिम परिवार को फ्लाइट से उतारा | Muslim family kicked off flight demands apology from United Airlines | Patrika News

अमरीका में मुस्लिम परिवार को फ्लाइट से उतारा

Published: Apr 02, 2016 10:54:00 pm

अमरीका की प्रतिष्ठित यूनाइटेड एयरलाइन के चालकों ने एक पांच सदस्यीय मुस्लिम परिवार को विमान के उड़ान भरने से पहले उतार दिया

United Airlines

United Airlines

शिकागो। अमरीका की प्रतिष्ठित यूनाइटेड एयरलाइन के चालकों ने एक पांच सदस्यीय मुस्लिम परिवार को विमान के उड़ान भरने से पहले उतार दिया। घटना शनिवार की है। शिकागो एयरपोर्ट से इएमान एमी साद शेब्ले नामक महिला अपने पति व तीन बच्चों के साथ वॉशिंगटन जा रही थी, लेकिन पायलट ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर नीचे उतार दिया।

पीडि़त दंपति द्वारा घटना का वीडियो दिखाने और शिकायत किए जाने के बाद मामले को अमरीकन इस्लामिक रिलेशन्स काउंसिल ने गंभीरता से लिया है। काउंसिल ने दंपति की ओर से एयरलाइन को पत्र लिख, कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की।

उतारे जाने की वीडियो से पुष्टि
वीडियो में दिख रहा है कि शेब्ले दंपति ने एयर स्टीवर्ड्स से बैठने के लिए पांच सीटों की गुजारिश की। इस पर पहले एयर स्टीवर्ड्स ने फिर पायलट ने उन्हें उतरने को कहा। महिला द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या यह भेदभाव पूर्ण नहीं है, पायलट ने सुरक्षा कारणों का हवाला दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो