scriptनासा ने किया विश्व के 10 इंजन वाले पहले विमान का परीक्षण | NASA susseccfully tested worlds first 10 engine plane greased lightening-10 | Patrika News

नासा ने किया विश्व के 10 इंजन वाले पहले विमान का परीक्षण

Published: May 05, 2015 10:17:00 am

नासा की बड़ी कामयाबी, जमीन से सीधे उड़ता है यह बैटरी चालित विमान

Nasa plane greased lightening-10

Nasa plane greased lightening-10

वाशिंगटन। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने वर्जीनिया में बैटरी चालित दुनिया के पहले दस इंजिन वाले विमान का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। ग्रीस्ड लाइटनिंग-10 नाम का यह विमान हेलीकॉप्टर की तरह जमीन से उड़ान भर सकता है। नासा के एयरोस्पेस इंजीनियर बिल फ्रेडरिक ने कहा,हमारा अगला लक्ष्य हेलीकॉप्टर की तुलना में इसे चार गुना ज्यादा बेहतर बनाने पर काम करना है।

विमान में खास
– इसे छोटी आवाजाही के लिए बेहतर
– कृषि की निगरानी, मानचित्रण के लिए उपयुक्त।
– चार लोगों के लिए बढिया विमान।
– 3.05 मीटर : एयरक्राफ्ट के पंखों का फैलाव
– 08 मोटर लगी पंखों पर
– 02 मोटर विमान के पिछले हिस्से में

ट्रेंडिंग वीडियो