scriptसोमालिया में फौजी दस्ता भेजने से ओबामा का इनकार | Obama refuses to send army to Somalia | Patrika News
अमरीका

सोमालिया में फौजी दस्ता भेजने से ओबामा का इनकार

ओबामा ने इथियोपिया के प्रधानमंत्री देसालेग के साथ संवाददाता सम्मेलन के
दौरान कहा, मुझे नहीं लगता कि अपनी नौसेना को वहां भेजने की जरू रत है

Jul 28, 2015 / 04:13 pm

जमील खान

Barack Obama

Barack Obama

अदीस अबाबा। अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि उनकी सरकार सोमालिया में सेना भेजने पर विचार नहीं करेगी, क्योंकि उनके क्षेत्रीय साझेदार देश इथियोपिया, केन्या और युगांडा आतंकवाद विरोधी अभियान का नेतृत्व करने में सक्षम हैं।

ओबामा ने सोमवार को यहां इथियोपिया के प्रधानमंत्री हैलीमरियम देसालेग के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, मुझे नहीं लगता कि अपनी नौसेना को वहां भेजने की जरू रत है। इथियोपिया का सैन्य दस्ता मजबूत है। केन्या और युगांडा भी वहां सेना भेजने को लेकर गंभीर है।

ओबामा ने कहा कि अमरीका और इन देशों के बीच संबंध सुखद रहे हैं। हमारे सहयोग से सोमाली के जिहादी समूह अल शबाब की गतिविधियों में कमी आई है, लेकिन यह अभी भी चुनौती बना हुआ है। रविवार को मोगादिशू में हुआ आतंकी हमला इसका प्रमाण है। इसमें कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई थी।

Home / world / America / सोमालिया में फौजी दस्ता भेजने से ओबामा का इनकार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो