scriptप्लेन उड़ाने जा रहा नशे में धुत पायलट गिरफ्तार | Over drunken driver arrest in canada | Patrika News

प्लेन उड़ाने जा रहा नशे में धुत पायलट गिरफ्तार

Published: Jan 02, 2017 04:25:00 am

जांच में पायलट के शरीर में शराब की मात्रा वैध सीमा से तीन गुना ज्यादा पाया गया।

Sunving

Sunving

टोरंटो. कनाडा में शनिवार को एक बड़े विमान हादसे की आशंका को समय रहते टाल दिया गया। दरअसल, विमान उड़ाने जा रहा 37 वर्षीय पायलट नशे में धुत था। इसकी खबर मिलते ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद जांच में पायलट के शरीर में शराब की मात्रा वैध सीमा से तीन गुना ज्यादा पाया गया। यह प्लेन सनविंग बजट एयरलाइन का था।

दूसरे पायलट ने भरी उड़ान
बाद में इसे एक दूसरे पायलट के साथ कनाडा के कैलगरी से मैक्सिको के कैनकन के लिए रवाना किया गया। विमान में 100 से ज्यादा लोग सवार थे।

कर्मचारियों ने दिखाई सूज-बूझ

एयरलाइन के कर्मचारियों ने जब पाया कि पायलट का व्यवहार कुछ संदिग्ध है तो उन्होंने एयरपोर्ट प्रशासन से इसकी शिकायत दर्ज कराई। शराब की भनक लगते ही प्रशासन सतर्क हो गया और पायलट को कॉकपिट से बाहर किया गया। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने माना खतरनाक

पुलिस प्रवक्ता पॉल स्टैसी ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पुलिस अभी इस मामले में फिलहाल आगे कार्रवाई नहीं कर रही है, लेकिन उन्होंने ये माना कि पायलट के नशे में होने के कारण किसी भी हादसे की पूरी आशंका थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो