scriptइंटरनेट पर छाए मोदी, 30 सबसे प्रभावशाली लोगों में शामिल | PM Modi listed in 30 influential people on internet | Patrika News

इंटरनेट पर छाए मोदी, 30 सबसे प्रभावशाली लोगों में शामिल

Published: Mar 06, 2015 12:01:00 pm

इंटरनेट पर छाने वाले 30 सबसे प्रभावी लोगों की इस सूची में सिर्फ बराक ओबामा ही उनसे आगे हैं।

न्यूयार्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दुनिया को 30 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची शामिल किया गया है। इंटरनेट पर छाने वाले 30 सबसे प्रभावी लोगों की इस सूची में सिर्फ अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ही उनसे आगे हैं।


प्रतिष्ठित पत्रिका टाइम की ओर से जारी इस सूची में हैरी पॉटर सीरिज की लेखिका जेके रोलिंग और गायिका टेलर स्विफ्ट एवं बेयोंस को भी शामिल कि या गया है। सूची में किम करदाशियां, जस्टिन वेबर, अभिनेत्री ग्वेनेथ पाल्ट्रो, चीनी अभिनेत्री याओ चेन और गायिका शकीरा भी शामिल हैं।


इस सूची को सोशल मीडिया में फॉलोविंग, वेबसाइट पर हिट और खबरों के संदर्भ में तैयार किया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के टि्वटर एवं फेसबुक पर क रीब 3.8 करोड़ फॉलोवर हैं जो दुनिया में ओबामा को छोड़कर किसी भी दूसरे नेता के मुकाबले अधिक है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो