scriptजून नहीं सितंबर ने तोड़ा गर्मी का 136 वर्षों का ऐतिहासिक रिकॉर्ड | September 2016 is the hottest month in 136 years of history | Patrika News

जून नहीं सितंबर ने तोड़ा गर्मी का 136 वर्षों का ऐतिहासिक रिकॉर्ड

Published: Oct 19, 2016 03:57:00 pm

अधिकतम तापमान के मामले में अगर आप जून को सबसे गर्म महीना मानते हैं तो एक बार फिर सोच लीजिए…

hottest month of the year

hottest month of the year

वाशिंगटन। अधिकतम तापमान के मामले में अगर आप जून को सबसे गर्म महीना मानते हैं तो एक बार फिर सोच लीजिए। नासा के वैज्ञानिकों के मुताबिक सितंबर 2016 कुल 136 सालों में सबसे अधिक गर्म रहा है। इस नए रिकॉर्ड ने जून 2016 के आंकड़े को बौना साबित कर दिया है।

नासा के गोडार्ड इंस्टीट्यूट फॉर स्टडीज (जीआईएसएस) के वैज्ञानिकों ने तापमान का मासिक विश्लेषण कर बताया है कि सितंबर 2016 का महीना सर्वाधिक गर्म माह रहा। इसमें 2014 के सर्वाधिक गर्म माह सितंबर को 0.004 डिग्री सेल्सियस से पछाड़ दिया।

आंकड़ों के अनुसार, जून 2016 को पहले सर्वाधिक गर्म जून कहा गया था। अंटार्कटिका से मिले अतिरिक्त तापमान आंकड़े बताते हैं कि वर्ष 1998 और फिर 2015 के बाद तीसरी बार जून 2016 ने गर्मी का रिकॉर्ड बनाया। बाद में आई रिपोटों में जून 2016 के तापमान में 0.05 से 0.75 डिग्री सेल्सियस की कमी बताई गई। जीआईएसएस के निदेशक गेविन स्मिथ ने बताया रिकॉर्ड को अद्यतन करने के लिए मासिक रैंकिंग महत्वपूर्ण है और दक्षिणी ध्रुव से जाड़े के मध्य तक के हमारे नवीनतम आंकड़ों ने जून की रैंकिंग बदल दी है।
´
1951 से 1980 के बीच सितंबर के औसत तापमान की तुलना में पिछला महीना 0.91 डिग्री सेल्सियस अधिक गर्म रहा। जीआइएसएस के अपडेट डाटा के मुताबिक, 2016 का जून 2015 और 1998 के जून के बाद तीसरा सबसे गर्म जून था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो