script

‘हुलिए’ की वजह से सिख व मुस्लिम को विमान से उतारा

Published: Jan 20, 2016 07:54:00 am

अमरीकी एयरलाइंस की फ्लाइट से एक सिख और उसके 3 मुस्लिम दोस्तों को सिर्फ इसलिए उतार दिया गया

Airlines flight

Airlines flight

न्यूयॉर्क। अमरीकी एयरलाइंस की फ्लाइट से एक सिख और उसके 3 मुस्लिम दोस्तों को सिर्फ इसलिए उतार दिया गया, क्योंकि उनके हुलिए से पायलट परेशान हो गया था। इन लोगों ने अब एयरलाइंस के खिलाफ 90 लाख डॉलर (करीब 60 करोड़ रुपए) का मुकदमा दायर किया है।

शान आनंद (सिख) और उसके 3 मुस्लिम दोस्तों को पिछले महीने उनकी कथित नस्ल, रंग और जातीयता के आधार पर टोरंटो से न्यूयॉर्क जाने वाली फ्लाइट संख्या 44718 से उतार दिया गया था।

ये सभी अमरीकी नागरिक हैं। शिकायत के अनुसार उनके विमान में चढऩे के कुछ मिनट बाद एक श्वेत महिला फ्लाइट अटेंनडेंट ने कहा कि वे सभी विमान से नीचे उतर जाएं। पूछे जाने पर उन्हें सिर्फ यही कहा गया कि वे चुपचाप शांतिपूर्ण ढंग से विमान से बाहर निकल जाएं।

विमान के उड़ान भरने के बाद एयरलाइंस के एक एजेंट ने उन लोगों से कहा कि वे विमान में इसलिए सवार नहीं हो सके, क्योंकि चालक दल के सदस्य और विशेष तौर पर कैप्टन को उनकी मौजूदगी से परेशानी हो रही थी।

ट्रेंडिंग वीडियो