scriptबराक ओबामा के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने दिया इस्तीफा | Susan Rice to be Obama's new National Security Advisor | Patrika News

बराक ओबामा के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने दिया इस्तीफा

Published: Sep 29, 2016 01:48:00 pm

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का पद शक्तिशाली होता है, इस पर काबिज होने वाले को संसद की अनुमति की आवश्यकता नहीं होती

Tom Donilon

Tom Donilon

वॉशिंगटन। अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार टॉम डोनिलोन ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है। अमरीका की राजदूत सुसैन राइस उनकी जगह लेंगी। व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का पद शक्तिशाली होता है, लेकिन इस पर काबिज होने वाले को संसद की अनुमति की आवश्यकता नहीं होती है।

लीबिया स्थित बेनगाजी में पिछले साल 11 सितंबर को अमरीकी दूतावास पर हुए हमले के संदर्भ में राइस के विरोधाभासी बयान को लेकर रिपब्लिकर संसद उनके घोर विरोधी हैं। राइस ने इस हमले को पहले जहां आतंकी हमला कहा था, वहीं बाद में इसे प्रदर्शनकारियों की हिंसक कार्रवाई बताया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो