scriptओबामा केयर को तुरंत निरस्त करें सीनेटर्स : ट्रंप | Trump says senators dissolve obamacare policy | Patrika News

ओबामा केयर को तुरंत निरस्त करें सीनेटर्स : ट्रंप

Published: Jul 01, 2017 06:04:00 pm

Submitted by:

Prashant Jha

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि सांसद ओबामाकेयर के स्थान पर नए कानून का खाका बाद में तैयार कर सकते हैं।

Donald Trump

Donald Trump

वाशिगटन: अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीनेट के रिपब्लिकन सदस्यों से कहा कि यदि उनके पास अफोर्डेबल केयर एक्ट (एसीए) की जगह पर वैकल्पिक विधेयक के लिए पर्याप्त वोट नहीं हैं तो फिलहाल वे एसीए को निरस्त कर दें और इसकी वैकल्पिक व्यवस्था पर बाद में निर्णय लें। एसीए को ओबामाकेयर भी कहा जाता है।

नया कानून का खाका जल्द होगा तैयार
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, ट्रंप ने शुक्रवार सुबह ट्वीट कर कहा कि सांसद ओबामाकेयर के स्थान पर नए कानून का खाका बाद में तैयार कर सकते हैं।

तत्काल रद्द हो विधयेक
ट्रंप ने कहा, “रिपब्लिकन सीनेट सदस्य जिस विधेयक पर काम कर रहे हैं, यदि उसे पारित नहीं कर पा रहे हैं तो उन्हें तुरंत इसे (एसीए) निरस्त कर देना चाहिए और इसकी वैकल्पिक व्यवस्था पर बाद में विचार करना चाहिए।”

नया स्वास्थ्य विधेयक चाहते हैं ट्रंप
ट्रंप चार जुलाई को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी से पहले 2010 के एसीए के स्थान पर नया स्वास्थ्य विधेयक पारित करवाना चाहते हैं, लेकिन रिपब्लिकन सांसदों और डेमोक्रेटों के बीच सहमति नहीं बन पाने से यह नामुमकिन दिख रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो