scriptअश्लील तस्वीर में बच्ची के इस्तेमाल पर अमरीकी दंपती गिरफ्तार | US couple arrested for using minor girl in explicit photo | Patrika News

अश्लील तस्वीर में बच्ची के इस्तेमाल पर अमरीकी दंपती गिरफ्तार

Published: Mar 21, 2016 10:52:00 pm

यदि इस जोड़े को दोषी ठहराया जाता है, तो इसे अधिकतम 30 साल और न्यूनतम 15 साल की सजा हो सकती है

arrested

arrested

न्यूयॉर्क। अमरीका में 16 माह की एक बच्ची के यौन शोषण के आरोप में यहां एक पुरुष और उसकी महिला सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों बच्ची के अश्लील चित्र उतार कर उन्हें बांटते थे। लिवरपूल के जैसन कोप (40) और
न्यूयॉर्क राज्य के साइराक्यूस की एमिली ऑबस्र्ट (23) को गत सप्ताहांत गिरफ्तार किया गया था। ये दोनों ऑनलाइन संदेश भेजने वाले एप ‘किक’ के जरिए उस बच्ची की अश्लील तस्वीरों को साझा कर रहे थे। इस एप का इस्तेमाल करने
वाले बिना नाम बताए फोटो, संदेश और वीडियो साझा कर सकते हैं।

यदि इस जोड़े को दोषी ठहराया जाता है, तो इसे अधिकतम 30 साल और न्यूनतम 15 साल की सजा हो सकती है। हर आरोप पर 2.50 लाख डॉलर जुर्माना भी लगाने का प्रावधान है। अदालत ने इन दोनों को जेल भेजने और जमानत नहीं
देने का आदेश दिया है।

कोप और ऑबस्र्ट, पुलिस के जाल में तब फंसे जब एक पुलिस अधिकारी ने ग्राहक बनकर कोप से उसके किक यूजर आईडी ‘डेमिन39’ पर संपर्क किया। बातचीत में कोप ने अधिकारी को बताया कि एक परिचित महिला ने उन्हें उस बच्ची के साथ अनैतिक संपर्क बनाने की इजाजत दी। इस क्रम में दो हफ्ते लग गए। पुलिस ने बाद में उस महिला की पहचान ऑबस्र्ट के रूप में की।

कोप ने ग्राहक बने अधिकारी को उस बच्ची की कामुक तस्वीरें भेजीं और उसे यह भी कहा कि उसने उस नन्ही बच्ची का यौन शोषण किया था। कोप के मोबाइल फोन से संदेश और अश्लील तस्वीरें भी बरामद हुई हैं। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो