scriptडोनाल्ड ट्रंप बने अमरीका के 45वें राष्ट्रपति; बोले-सबको साथ लेकर चलना है | US election results LIVE:Donald Trump is elected president of the United States | Patrika News
अमरीका

डोनाल्ड ट्रंप बने अमरीका के 45वें राष्ट्रपति; बोले-सबको साथ लेकर चलना है

70 साल के डोनाल्ड ट्रंप अमरीका के 45वें राष्ट्रपति बन गए हैं।

Nov 09, 2016 / 01:49 pm

ललित fulara

us election 2016 live

us election 2016 live

न्यूयॉर्क। अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने ऐतिहासिक जीत हासिल कर ली है। न्यूज एजेंसी ‘एपी’ के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप अमरीका के 45वें राष्ट्रपति बन गए हैं। उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को 218 के मुकाबले 276 इलेक्टोरल वोट से हरा दिया है।



लाइव अपडेट- ट्रंप ने जीत के बाद किया राष्ट्र को संबोधित

– मैं हर अमरीकी नागरिक का राष्ट्रपति हूं। यह वक्त सबको साथ लेकर चलने का है।


– ये एक कैंपने नहीं बल्कि आंदोलन था- डोनाल्ड ट्रंप

– हमारे पास एक शानदार आर्थिक योजना है- ट्रंप

– मैंने नौजवानों से बहुत सीखा है- ट्रंप



Thanks: Trump went through his family, naming his wife and each of their children and thanking them for their support


– मैं हर अमरीकी नागरिक का राष्ट्रपति हूं

– हमारा लक्ष्य आर्थिक विकास को दोगुना करना है


– ट्रंप का जीतना अमरीका में उदारवादी प्रोगेसिव राजनीति की असफलता है- पॉल रेयान










अपडेट

अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव जीते डोनाल्ड ट्रंप: एपी एजेंसी 




कैंपेन चेयर को संबोधित नहीं करेगी हिलेरी क्लिंटन





हिलेरी समर्थकों में चुनाव के परिणाम से निराशा छा गई है।




हिलेरी के चुनाव प्रचार अधिकारी जॉन पोडेस्टा ने अप्रत्यक्ष तौर पर हार स्वीकर कर ली है। उन्होंने कहा, उनका अभियान आज राष्ट्रपति दौड़ के बारे में कुछ भी नहीं बोलना चाहता है।

 




इन राज्यों में इतने इलेक्ट्रोल वोटों से जीते ट्रंप
70 साल के अरबपति कारोबारी डोनाल्ड ट्रंप को इन राज्यों से इतने इेलेक्ट्रोल (निर्वाचन मंडल) वोट मिले हैं।

-फ्लोरिडा (29 मत), आयोवा (छह मत), जॉर्जिया (6 मत), ओहायो (18 मत), उत्तर कैरोलिना (15 मत), उत्तर डकोटा (तीन मत), दक्षिण डकोटा (तीन), नेब्रास्का (चार), कंसास (छह), ओकलाहोमा (सात), टेक्सास (38), व्योमिंग (तीन), इंडियाना (11), केंटुकी (आठ), टेनेसी (11), मिसीसिपी (छह), अरकंसास (छह), लुइसियाना (आठ), पश्चिम वर्जीनिया (पांच), अलबामा (नौ), दक्षिण कैरोलिना (नौ), मोंटाना (तीन), इडाहो (पांच) और मिसौरी (10) में विजयी रहे।







– डोनाल्ड ट्रंप के जीत की कगार पर पहुंचने का जश्न मनाती हिंदू सेना





भारत में भी हिलेरी की जीत के लिए दुआएँ

भारत में भी हिलेरी क्लिंटन की जीत के लिए लोग दुआएं करने लगे हैं। उत्तर प्रदेश के जबरौली गांव में क्लिंटन हेल्थ फाउंडेशन की तरफ से गोद लिए गांव के लोग हिलेरी के राष्ट्रपति बनने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। 




गांव वालों का कहना है कि हिलेरी के हारने से उनको काफी निराशा पहुंचेगी। हमें हिलेरी के जितने की अभ भी उम्मीद है।




– हिलेरी क्लिंटन ने नेवादा से जीत दर्ज कर ली है।

– डॉनल्ड ट्रंप आयवा से जीत गए हैं।

-भारतीय मूल की कमला हैरिस कैलिफॉर्निया से सेनेटेर बनीं हैं।

-क्लिंटन व ट्रंप को चाहिए जीत के लिए 270 इलेक्ट्रोल वोट।

-हिलेरी क्लिंटन को मिले 215 इलेक्ट्रोल वोट जबकि ट्रंप के खाते में गए 244

– 270 के जादुई आंकड़े से महज 16 वोट पीछे हैं ट्रंप


कई राज्यों में ट्रंप की जीत

फ्लोरिडा, ओहायो, मिशिगन, आयोवा और विसकन्सिन समेत कई राज्यों में ट्रंप जीत हासिल कर चुके हैं।



ट्रंप की जीत की संभावना से थर्राया स्टोक मार्केट


रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की जीत की संभावना के चलते अमरीकी स्टोक मार्केट में भूचाल आ गया है। स्टोक मार्केट में पांच फीसदी से भी ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। रूझानों में जैसे ही ट्रंप बढ़त बना रहे हैं स्टोक मार्केट नीचे गिरते जा रहा है। फ्यूचर मार्केट में 5.01 फीसदी व एनएएसडीएक्यू में 5.08 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।









भावुक हुए ट्रंप व हिलेरी के समर्थक 

कैलिफॉर्निया से जीतीं हिलेरी, ओहिया पर ट्रंप का कब्जा

70 साल के डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव के लिहाज से अहम फ्लोरिडा व ओहियो से जीत हासिल कर ली है। वहीं, हिलेरी क्लिंटन मामूली अंतर से कैलिफॉर्निया और कॉलराडो से जीत गईं हैं। कैलिफॉर्निया में ट्रंप को 197 और हिलेरी को 201 इलेक्टोरल वोट मिले हैं। अभी तक के रुझानों के हिसाब से हिलेरी को 122 इलेक्टोरल वोट मिले हैं और ट्रंप के खाते में 168 से ज्यादा पहुंच गए हैं। हिलेरी को वर्जिनिया से भी जीत मिल गई है।

Young Donald Trump supporters wearing 'Make America Great Again' cheer during the election night event at the New York Hilton Midtown on Tuesday

गृह राज्य को लेकर कड़ा मुकाबला

न्यूयॉर्क हिलेरी व ट्रंप दोनों का गृह राज्य है। सबकी नजरेंं न्यूयॉर्क पर टिकी हुई हैं। हालांकि, इस बीच एक्जिट पोल में न्यूयॉर्क से हिलेरी के जीतने की संभावना जताई जा रही है। सीएनएन के अनुसार ट्रंप निर्वाचन मंडल के 136 मतों के साथ आगे चल रहे हैं जबकि हिलेरी के पास 104 मत हैं।

Young Trump supporters - donning suits and red ties similar to the presidential nominee's - celebrate during Trump's election night rally

खुशी मनाते ट्रंप के समर्थक




इस बीच ट्रंप की एक उत्साही समर्थक का कहना है कि इस चुनाव में ट्रंप जीतने वाले हैं। उनके जीतने से देश में ज्यादा से ज्यादा रोजगार आएगा और अमरीका समृद्धि व महानता की तरफ अग्रसर होगा।

Hillary Clinton supporters hold their hands to their mouths as they react to election results at the Democratic nominee's election night rally
दिल थाम के बैठे नजर आए हिलेरी के समर्थक


चुनाव जीतने के लिए चाहिए 538 में से 270 मत

राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए उम्मीदवार को निर्वाचन मंडल के 538 मतों में से 270 मत हासिल करने की आवश्यकता है। पेनसिल्वेनिया, ओहायो, न्यू हैम्पशायर, वर्जीनिया एवं उत्तर कैरोलिना समेत उलटफेर के लिहाज से महत्वपूर्ण राज्यों में अत्यंत कड़ा मुकाबला है। सीएनएन ने अनुमान जताया है कि ट्रंप 16 राज्यों में आगे चल रहे हैं, जबकि हिलेरी ने 10 राज्यों में जीत हासिल की।

Robert Herrera, 31, displays his Trump banner on 6th Avenue in New York, not far from where Trump is holding his election night rally


 ट्रंप ने उत्तर डकोटा, दक्षिण डकोटा, नेब्रास्का, कंसास, ओकलाहोमा, टेक्सास, व्योमिंग, इंडियाना, केंटकी, टेनेसी, मिसिसिपी, अरकंसास, लुइसियाना, वेस्ट वजीर्निया, अलबामा एवं दक्षिण कैरोलिना में जीत प्राप्त की। हिलेरी इलिनोइस, न्यूयार्क, न्यू जर्सी, मैरीलैंड, डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया, वरमोंट, मैसाचुसेट्स, वरमोंट, मैसाचुसेट्स, कनेक्टिकट, डेलावेयर एवं रहोड आइलैंड में विजेता बनीं।

वर्जिनिया में भारतीयों की तादाद ज्यादा

हिलेरी क्लिंटन ने वर्जीनिया से जीत हासिल कर ली है। यहां बड़ी संख्या में भारतीय अमरीकी जनसंख्या रहती है। यह राज्य डेक्रेटिक पार्टी के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीनेटर टिम केन का गृह राज्य है।

Home / world / America / डोनाल्ड ट्रंप बने अमरीका के 45वें राष्ट्रपति; बोले-सबको साथ लेकर चलना है

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो