scriptअमरीकी मरीन के कुत्ते को मिला सर्वोच्च पुरस्कार | US marine dog gets highest award for bravery | Patrika News
अमरीका

अमरीकी मरीन के कुत्ते को मिला सर्वोच्च पुरस्कार

लक्का ने पिछले छह सालों में अमरीकी सेना के साथ इराक और अफगानिस्तान में 400 से ज्यादा लड़ाइयों में अपनी सेवाएं दी है

Apr 06, 2016 / 08:37 pm

जमील खान

US Marine Dog

US Marine Dog

वॉशिंटन। अमरीकी मरीन सेवा के जर्मन शेफर्ड नस्ल के एक कुत्ते को सैन्य सेवा से संबंधित दुनिया के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। लक्का नामक इस कुत्ते को अफगानिस्तान में सड़क किनारे बम सूंघने के दौरान हुए विस्फोट में अपना पैर गंवाना पड़ा था।

लक्का ने पिछले छह सालों में अमरीकी सेना के साथ इराक और अफगानिस्तान में 400 से ज्यादा लड़ाइयों में अपनी सेवाएं दी है। लक्का ने पीपल्स डिसपेंसरी फॉर सिक एनिमल (पीडीएसए) डिकिन मेडल लंदन के वेङ्क्षलगटन बराक्स में ग्रहण किया। लक्का इस पुरस्कार को पानेवाला पहला मरीन कुत्ता है, जिसे दुनिया भर में जानवरों को दिए जानेवाले पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार माना जाता है।

Home / world / America / अमरीकी मरीन के कुत्ते को मिला सर्वोच्च पुरस्कार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो